क्या Gap Year लेने से MBBS में Admission रुकता है?
NEET UG Admission 2025 से पहले आपको बता दें कि अगर आपने 12वीं के बाद एक या अधिक साल का गैप लिया है तो भी आप NEET की परीक्षा दे सकते हैं और MBBS में एडमिशन के योग्य होते हैं. भारत में मेडिकल काउंसिल या NMC (National Medical Commission) की ओर से किसी भी गैप ईयर को लेकर कोई रोक नहीं है.
इसे भी पढ़ें- DU UG Admission 2025: Delhi University में कितनी फीस लगती है? जानिए प्रमुख कोर्स और Fees डिटेल
NEET UG Admission 2025: योग्यता क्या है?
- आपने 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और इंग्लिश विषय से पढ़ाई की हो.
- न्यूनतम 50% अंक (GEN), 40% (SC/ST/OBC) प्राप्त किए हों.
- आपकी आयु 31 दिसंबर 2025 तक 17 वर्ष पूरी होनी चाहिए.
- अधिकतम उम्र की सीमा फिलहाल कोई नहीं है लेकिन फाइनल पॉलिसी NTA या NMC की ओर से घोषित की जाती है.
NEET UG Admission 2025: Gap Year का क्या असर पड़ता है?
Gap Year लेने से आपका कोई एकेडमिक नुकसान नहीं होता है, अगर आपने उस समय को सही तरीके से उपयोग किया है. जैसे कि NEET की तैयारी, कोई एक्स्ट्रा कोर्स या फिर कुछ और जिससे आपने कुछ सीखा हो.
NEET UG Admission 2025: स्टूडेंट्स क्या करें?
अपने गैप का एक अच्छा कारण बताने के लिए तैयार रहें (कभी-कभी काउंसलिंग या डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में पूछा जा सकता है). NEET फॉर्म भरते समय “पासिंग ईयर” और “अपियरिंग” विकल्प सही भरें. सभी प्रमाण पत्र जैसे 12वीं की मार्कशीट, डोमिसाइल, गैप ईयर एफिडेविट (यदि मांगा जाए) तैयार रखें.
क्या सरकारी या प्राइवेट कॉलेज में फर्क होता है?
सरकारी और प्राइवेट दोनों कॉलेजों में Gap Year स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाता है, हालांकि उन्होंने NEET क्वालिफाई किया हो और काउंसलिंग में सीट मिली हो.
यह भी पढ़ें- Best Diploma Courses 2025: 12वीं के बाद कम समय में Career को दें उड़ान, महीने की Salary लाखों में