किस राज्य में हैं सबसे ज्यादा मेडिकल Seets, काउंसलिंग से पहले जानें तो मिल जाएगा Admission!

NEET UG Admission 2025: NEET UG 2025 में एडमिशन की दौड़ शुरू हो चुकी है लेकिन सीट मिलने का मौका बढ़ाना है तो जानिए किस राज्य में हैं सबसे ज्यादा मेडिकल सीटें. सही जानकारी और सीट डाटा से काउंसलिंग से पहले बेहतर तैयारी करें और बिना चूक पाएं MBBS में दाखिला.

By Shubham | July 17, 2025 10:36 AM
an image

NEET UG Admission 2025 in Hindi: NEET UG 2025 का एग्जाम क्लियर करने के बाद अब बारी है काउंसलिंग की. हर साल लाखों छात्र MBBS और BDS कोर्स में दाखिले के लिए NEET पास करते हैं, लेकिन सीटों की संख्या सीमित होती है. इसलिए यह जानना जरूरी है कि किस राज्य में मेडिकल सीट्स की संख्या सबसे ज्यादा है. अगर आपने पहले से सही राज्य को टारगेट किया है तो आपके एडमिशन के चांस भी बढ़ सकते हैं. यहां NEET UG Admission 2025 की डिटेल देखें.

NEET UG Admission 2025: कितनी सीटे हैं?

भारत में कुल मेडिकल सीट की स्थिति (NEET UG 2025 के अनुसार)

नीट UG स्कोर के आधार पर भारत में कुल 1 लाख से ज्यादा MBBS सीटें हैं, जिनमें सरकारी और प्राइवेट दोनों कॉलेज शामिल हैं. वहीं BDS सीटों की संख्या लगभग 26,000 के आसपास हैं.

यह भी पढ़ें- BHU UG Admission 2025: बीएचयू में CUET स्कोर के आधार पर रजिस्ट्रेशन शुरू, जुलाई में इस दिन तक करें आवेदन

NEET UG Admission 2025: सबसे ज्यादा MBBS सीट वाले राज्य

राज्यकुल MBBS सीट (सरकारी और प्राइवेट)
तमिलनाडु11,600+ सीटें
महाराष्ट्र10,200+ सीटें
उत्तर प्रदेश9,300+ सीटें
कर्नाटक10,000+ सीटें
आंध्र प्रदेश7,100+ सीटें
गुजरात6,600+ सीटें
राजस्थान6,400+ सीटें
तेलंगाना6,000+ सीटें
पश्चिम बंगाल5,000+ सीटें.
बिहार2,000+ सीटें
झारखंड1,000+ सीटें

नोट: NMC (National Medical Commission) और NEET UG Counselling रिपोर्ट्स 2024-25 के आधार पर यह जानकारी है. सीटों की संख्या में बदलाव हो सकता है. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट जरूर विजिट करें.

NEET काउंसलिंग दो स्तर पर

इसलिए अगर आप किसी राज्य के डोमिसाइल स्टूडेंट हैं तो वहां की सरकारी सीट पर आपका फायदा हो सकता है लेकिन प्राइवेट सीट्स पर भी दूसरे राज्य के छात्र अप्लाई कर सकते हैं, हालांकि फीस ज्यादा होती है.

  1. All India Quota (AIQ) – 15 प्रतिशत सीटें (MCC द्वारा आयोजित)
  2. State Quota – 85 प्रतिशत सीटें (राज्य सरकार द्वारा आयोजित)

NEET UG Admission 2025: ऐसे चुनें सही राज्य और कॉलेज

  • Cutoff ट्रेंड देखें: पिछली सालों की कटऑफ देखें ताकि पता चले आपके स्कोर पर किस राज्य में सीट मिलने की संभावना है.
  • फीस स्ट्रक्चर चेक करें: कुछ राज्यों में प्राइवेट MBBS कॉलेज की फीस बहुत ज्यादा है. जैसे- कर्नाटक, तेलंगाना.
  • Bond Policy भी समझें: कुछ राज्यों में सरकारी MBBS के बाद 1–5 साल की सेवा का बांड होता है.

यह भी पढ़ें- CUET UG Admission 2025: DU के Sri Venkateswara College में कैसे मिलेगा एडमिशन? CUTOFF और Course लिस्ट यहां

संबंधित खबर
Array ( [0] => WP_Post Object ( [ID] => 3647981 [post_author] => 5371 [post_date] => 2025-08-06 11:21:51 [post_date_gmt] => 2025-08-06 05:51:51 [post_content] =>

Bihar MBBS Admission 2025: बिहार में मेडिकल कोर्सेज में दाखिला लेने का सपना देख रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. आज बिहार के मेडिकल कॉलेज के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख है. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (BCECEB) ने अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एडमिशन काउंसलिंग (UGMAC) 2025 के तहत पहले राउंड की आवेदन प्रक्रिया और च्वॉइस फिलिंग के लिए अंतिम तारीख बढ़ाकर 6 अगस्त 2025 कर दी थी. ऐसे छात्र जिन्होंने नीट यूजी परीक्षा पास की थी, वे इस काउंसलिंग के तहत आवेदन कर सकते हैं. बिहार में बीडीएस, एमबीबीएस, डेंटल या वेटरनरी कॉलेज में दाखिला लेने के लिए इस काउंसलिंग के तहत आवेदन करें. 

Bihar MBBS Admission 2025: रात 10 बजे तक कर सकते हैं आवेदन

कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन, फीस भुगतान और आवेदन में सुधार का काम 6 अगस्त की रात 10 बजे तक कर सकते हैं. वहीं च्वॉइस फिलिंग और लॉकिंग की अंतिम तारीख 6 अगस्त की रात 11:59 बजे तक तय की गई है. ऐसे में आपके पास अपनी पसंद का कॉलेज चुनने का एक और मौका है. 

Bihar Counselling 2025 Important Dates: देखें जरूरी तारीख

रैंक कार्ड 8 अगस्त को जारी किया जाएगा. वहीं राउंड-1 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 14 अगस्त को जारी किया जाएगा. ऐसे छात्रों को कॉलेज अलॉट होगा, वे 14-19 अगस्त के बीच अपना अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और दाखिले की प्रक्रिया 16-19 अगस्त तक चलेगी. 

Bihar MBBS Counselling 2025: च्वॉइस फिलिंग की प्रक्रिया जरूरी है 

बिहार के डेंटल एवं मेडिकल कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए सबसे जरूरी है च्वॉइस फिलिंग. इसमें छात्रों को अपनी पसंद का कॉलेज चुनना है. अगर कोई छात्र प्राथमिकता नहीं बताता है तो उसकी च्वॉइस लॉक नहीं की जाएगी. ऐसे छात्रों को सीट अलॉटमेंट में परेशानी होगी. ऐसे में BCECEB ने छात्रों को सलाह दी है कि च्वॉइस लॉक करना न भूलें. 

Bihar MBBS Admission 2025: किन कोर्सेज में मिलेगा दाखिला? 

  • MBBS (Bachelor of Medicine, Bachelor of Surgery) 
  • BDS (Bachelor of Dental Surgery) 
  • BVSc (Bachelor of Veterinary Science) 
  • AH (Animal Husbandry) 

Bihar MBBS Admission 2025: ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

इस काउंसलिंग के जरिए बिहार के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में दाखिला मिलेगा. साथ ही छात्रों को पशु चिकित्सा महाविद्यालय में भी दाखिला मिलेगा. दाखिले की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है, जिसके लिए कैंडिडेट्स को BCECEB की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. ऐसे छात्र जो पहले से इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रर हैं, वे डायरेक्ट आवेदन कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- BPSC TRE 4 Exam 2025: शिक्षक भर्ती में बिहारियों को प्राथमिकता, जानें कितना बदल जाएगा नियम

यह भी पढ़ें- Best Career Options After 12th: मेडिकल स्टोर खोलना आसान नहीं? जरूरी हैं ये डिग्रियां 

[post_title] => बिहार में MBBS और BDS कोर्स के लिए दाखिले की आज अंतिम तारीख, भूल से भी न करें ये गलती  [post_excerpt] => Bihar MBBS Admission 2025: बिहार मेडिकल कॉलेज में दाखिला के लिए अंतिम तारीख बढ़ा दी गई थी. वहीं आज यानी कि 6 अगस्त 2025 को अप्लाई करने की अंतिम तारीख है. ऐसे कैंडिडेट्स जो बिहार के मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं, यह उनके लिए सुनहरा मौका है. [post_status] => publish [comment_status] => closed [ping_status] => closed [post_password] => [post_name] => bihar-mbbs-admission-2025-bds-college-last-date-today-6-august-bceceb [to_ping] => [pinged] => [post_modified] => 2025-08-21 12:06:55 [post_modified_gmt] => 2025-08-21 06:36:55 [post_content_filtered] => [post_parent] => 0 [guid] => https://www.prabhatkhabar.com/?p=3647981 [menu_order] => 0 [post_type] => post [post_mime_type] => [comment_count] => 0 [filter] => raw [filter_widget] => newsnap ) [1] => WP_Post Object ( [ID] => 3646507 [post_author] => 5293 [post_date] => 2025-08-05 20:49:52 [post_date_gmt] => 2025-08-05 15:19:52 [post_content] =>

Delhi University SRCC Placement in Hindi: दिल्ली यूनिवर्सिटी का श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) एक बार फिर से अपने शानदार प्लेसमेंट रिकॉर्ड की वजह से चर्चा में है. जो छात्र कॉमर्स फील्ड में बड़ा मुकाम हासिल करना चाहते हैं, उनके लिए SRCC का नाम हमेशा टॉप पर रहता है. इस साल 2024-25 के प्लेसमेंट सीजन में SRCC ने साबित कर दिया कि यह सिर्फ दिल्ली ही नहीं, पूरे भारत का बेस्ट कॉमर्स कॉलेज क्यों कहलाता है. कॉलेज ने जहां 36 लाख तक का हाईएस्ट पैकेज दिलवाया, वहीं 520 से ज्यादा जॉब ऑफर और 120+ इंटर्नशिप भी सुनिश्चित कीं. इस रिपोर्ट में जानते हैं SRCC प्लेसमेंट 2024-25 की पूरी जानकारी.

Delhi University SRCC Placement: 520 से ज्यादा जॉब ऑफर

इस वर्ष SRCC में 520 से अधिक छात्रों को जॉब ऑफर मिला. इनमें कंसल्टिंग, फाइनेंस, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, प्राइवेट इक्विटी, ई-कॉमर्स और स्टार्टअप्स जैसे टॉप सेक्टर शामिल थे. कुल प्लेसमेंट वैल्यू 51.5 करोड़ तक पहुंच गई, जो पिछले साल की तुलना में 19% ज्यादा है. सबसे ज्यादा ऑफर 36 लाख का रहा, जो छात्रों की क्षमता और कॉलेज की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग को दर्शाता है.

यह भी पढ़ें- 500000 तक Salary, Digital Marketing vs Coding 2025 में क्या बेहतर? Google जैसी Top टेक कंपनियों में JOB

Delhi University SRCC Placement: किन कंपनियों ने किया रिक्रूट?

SRCC प्लेसमेंट ड्राइव में 15 से अधिक सेक्टर की टॉप कंपनियों ने हिस्सा लिया. लिस्ट इस प्रकार है-

  • McKinsey & Company
  • Boston Consulting Group
  • Bain & Company
  • Blackstone
  • Nomura
  • Deutsche Bank
  • DE Shaw
  • Meesho
  • Accenture Strategy
  • AB InBev.

इंटर्नशिप में भी कमाल- 120 से अधिक ऑफर

Delhi University SRCC Placement के साथ-साथ इंटर्नशिप में भी SRCC ने बाजी मारी. 120 से ज्यादा छात्रों को इंटर्नशिप मिली. सबसे ज्यादा स्टाइपेंड 2.2 लाख प्रति माह रहा और कुल वैल्यू 57.2 लाख तक पहुंची. एवरेज स्टाइपेंड में भी 12.5 प्रतिशत की ग्रोथ देखी गई.

Delhi University SRCC Placement में इन छात्रों को लाभ

McKinsey, BCG और Dalberg जैसी कंपनियों के साथ इंडस्ट्री इंटरफेस प्रोग्राम के के माध्यम से 1,000 से अधिक छात्रों को कॉर्पोरेट वर्ल्ड की तैयारी का मौका मिला. इससे छात्रों की स्किल और कंफिडेंस दोनों में सुधार हुआ.

इसे भी पढ़ें- धाराप्रवाह English कैसे बोलें? Study Motivation के लिए इन 30+ Sentences से करें शुरुआत

[post_title] => IIT-IIM नहीं! DU के इस कॉलेज ने चौंकाया, Placement में 520 से ज्यादा JOB ऑफर, इतना रहा Highest Package [post_excerpt] => Delhi University SRCC Placement: दिल्ली यूनिवर्सिटी के SRCC ने इस साल प्लेसमेंट में नया रिकॉर्ड बना दिया है. 520 से ज्यादा छात्रों को नौकरी मिली और सबसे ज्यादा पैकेज 36 लाख रहा. IIM और IIT को भी टक्कर दे दिया है इस DU कॉलेज ने. जानें कैसे SRCC बना टॉप प्लेसमेंट हब. [post_status] => publish [comment_status] => closed [ping_status] => closed [post_password] => [post_name] => delhi-university-srcc-placement-report-2025-know-highest-package-36-lakh-and-job-offers-trending [to_ping] => [pinged] => [post_modified] => 2025-08-05 20:49:54 [post_modified_gmt] => 2025-08-05 15:19:54 [post_content_filtered] => [post_parent] => 0 [guid] => https://www.prabhatkhabar.com/?p=3646507 [menu_order] => 0 [post_type] => post [post_mime_type] => [comment_count] => 0 [filter] => raw [filter_widget] => newsnap ) [2] => WP_Post Object ( [ID] => 3646051 [post_author] => 5293 [post_date] => 2025-08-05 16:15:00 [post_date_gmt] => 2025-08-05 10:45:00 [post_content] =>

NEET UG Counselling 2025 in Hindi: NEET UG 2025 में सफल होने वाले लाखों छात्रों के लिए मेडिकल कॉलेज में प्रवेश की राह थोड़ी उलझ गई है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा आयोजित NEET UG काउंसलिंग 2025 की प्रक्रिया के पहले राउंड पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. MBBS, BDS, BSc नर्सिंग जैसे कोर्सेज में प्रवेश के इच्छुक छात्रों को अब इंतजार करना होगा नए शेड्यूल का. यह बदलाव अचानक आया और इससे छात्रों में अनिश्चितता की स्थिति बन गई है. ऐसे में यह जानना जरूरी हो गया है कि अब आगे क्या करना है और कैसे अपडेट रहें?

NEET UG Counselling 2025: क्या हुआ काउंसलिंग में?

  • काउंसलिंग शुरू हुई थी: 21 जुलाई 2025 से
  • पहले डेडलाइन: 28 जुलाई (चॉइस फिलिंग और सीट लॉकिंग)
  • बढ़ाई गई डेडलाइन: पहले 31 जुलाई, फिर 4 अगस्त तक
  • 5 अगस्त को नोटिस: MCC ने Round 1 की चॉइस फिलिंग और सीट लॉकिंग प्रक्रिया को अस्थायी रूप से रोक दिया है.

यह भी पढ़ें- UP Board का नया नियम, अब 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए ये राहत, Admission से जुड़ी डिटेल देखें

NEET UG Counselling 2025: क्यों लगी रोक?

  • लगातार डेडलाइन मिस होना
  • सीट मैट्रिक्स में गड़बड़ी
  • उचित सीट आवंटन में बाधा
  • MCC ने कहा है कि जल्द ही नया शेड्यूल जारी किया जाएगा और उम्मीदवारों को mcc.nic.in पर नजर बनाए रखनी चाहिए.

NEET UG Counselling 2025: अब क्या करें NEET UG छात्र?

स्थितिक्या करें?
जिन छात्रों ने अभी तक चॉइस नहीं भरीइंतजार करें, नए शेड्यूल के अनुसार ही चॉइस भरें
जिन्होंने चॉइस फाइनल कर ली थीअपने विकल्पों को दोबारा चेक करें
सभी उम्मीदवारMCC की वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट देखें

यह भी पढ़ें- 12वीं आर्ट्स के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है? High Salary जाॅब्स के लिए ये हैं टाॅप Option

[post_title] => काउंसलिंग पर रोक! Medical College में कैसे मिलेगा एडमिशन? अब नया Schedule जारी करेगा MCC [post_excerpt] => NEET UG Counselling 2025 के पहले राउंड पर MCC ने अस्थायी रोक लगा दी है. मेडिकल कॉलेज में एडमिशन का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को अब नए शेड्यूल का इंतजार करना होगा. सीट लॉकिंग और चॉइस फिलिंग रोक दी गई है. MCC जल्द ही नई तारीखें जारी करेगा. अपडेट्स के लिए mcc.nic.in पर नजर रखें. [post_status] => publish [comment_status] => closed [ping_status] => closed [post_password] => [post_name] => neet-ug-counselling-2025-postponed-new-schedule-soon-for-medical-admission-updates-trending [to_ping] => [pinged] => [post_modified] => 2025-08-05 16:15:01 [post_modified_gmt] => 2025-08-05 10:45:01 [post_content_filtered] => [post_parent] => 0 [guid] => https://www.prabhatkhabar.com/?p=3646051 [menu_order] => 0 [post_type] => post [post_mime_type] => [comment_count] => 0 [filter] => raw [filter_widget] => newsnap ) [3] => WP_Post Object ( [ID] => 3646041 [post_author] => 5293 [post_date] => 2025-08-05 15:56:01 [post_date_gmt] => 2025-08-05 10:26:01 [post_content] =>

UPTAC Counselling 2025: अगर आपने उत्तर प्रदेश टेक्निकल एडमिशन काउंसलिंग (UPTAC) 2025 में भाग लिया है तो आपके लिए यह समय बेहद अहम है. डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) ने BTech सहित कई कोर्सेज के लिए राउंड 2 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है. अब उम्मीदवारों को समय पर सीट कन्फर्मेशन, फीस भुगतान और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. आइए जानते हैं राउंड 2 के बाद की पूरी प्रोसेस क्या है.

UPTAC Counselling 2025: राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट कैसे चेक करें?

  • आधिकारिक वेबसाइट: uptac.admissions.nic.in पर जाएं.
  • लॉगिन करें और “Seat Allotment Result Round 2” लिंक पर क्लिक करें.
  • रोल नंबर डालकर अपना रिजल्ट देखें और डाउनलोड करें.

यह भी पढ़ें- UP Board का नया नियम, अब 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए ये राहत, Admission से जुड़ी डिटेल देखें

UPTAC Counselling 2025: जरूरी तारीखें और रिपोर्टिंग टाइमलाइन

प्रक्रियातारीख/समय
ऑनलाइन रिपोर्टिंग और फीस भुगतान4 अगस्त – 7 अगस्त 2025
राउंड 3 चॉइस लॉकिंग8 अगस्त – 9 अगस्त 2025
राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट11 अगस्त 2025
काउंसलिंग की अंतिम तिथि3 सितंबर 2025

UPTAC Counselling 2025: सीट एक्सेप्टेंस फीस (Seat Acceptance Fee)

वर्ग (Category)फीस (₹)
सामान्य और ओबीसी20,000
एससी / एसटी12,000

यह भी पढ़ें- 12वीं आर्ट्स के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है? High Salary जाॅब्स के लिए ये हैं टाॅप Option

UPTAC Counselling 2025: जरूरी दस्तावेज (Documents Required)

  • कक्षा 10 और 12 की मार्कशीट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC)
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • मेडिकल सर्टिफिकेट
  • फोटो पहचान पत्र (Aadhaar/PAN/Voter ID)
  • पासपोर्ट साइज फोटो.

किन कोर्स के लिए हो रही है काउंसलिंग?

  • BTech
  • BArch
  • MBA, MCA
  • अन्य इंजीनियरिंग व तकनीकी कोर्स.
[post_title] => UPTAC Counselling 2025: राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, देखें रिपोर्टिंग और Fees की जानकारी [post_excerpt] => UPTAC Counselling 2025: UPTAC काउंसलिंग 2025 के राउंड 2 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी हो गया है. जिन छात्रों को सीट मिली है, उन्हें 7 अगस्त तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग और फीस भुगतान करना होगा. जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें और सीट कन्फर्म करें. पूरी जानकारी वेबसाइट uptac.admissions.nic.in पर उपलब्ध है. [post_status] => publish [comment_status] => closed [ping_status] => closed [post_password] => [post_name] => uptac-counselling-2025-round-2-seat-allotment-result-out-know-fee-reporting-here [to_ping] => [pinged] => [post_modified] => 2025-08-05 15:56:03 [post_modified_gmt] => 2025-08-05 10:26:03 [post_content_filtered] => [post_parent] => 0 [guid] => https://www.prabhatkhabar.com/?p=3646041 [menu_order] => 0 [post_type] => post [post_mime_type] => [comment_count] => 0 [filter] => raw [filter_widget] => newsnap ) )
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version