कितने स्कोर पर BEST MBBS College में एडमिशन? 550–600 स्कोर वालों के लिए गोल्डन चांस!
NEET Counselling 2025: NEET 2025 में 550 से 600 स्कोर लाने वालों के लिए सरकारी MBBS कॉलेज में दाख़िला संभव है, लेकिन कटऑफ हर राज्य में अलग होती है. ऐसे स्कोर वाले छात्र MP, UP, बिहार, राजस्थान जैसे राज्यों के टॉप कॉलेजों में सीट पा सकते हैं. जानिए पूरी काउंसलिंग रणनीति और स्कोर के हिसाब से मौका.
By Shubham | July 18, 2025 2:02 PM
MP NEET Counselling 2025 in Hindi: मध्य प्रदेश में नीट यूजी काउंसलिंग (MP NEET UG) 2025 शुरू हो चुकी है. डायरैक्टोरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन (DME), मध्य प्रदेश का पहला राउंड 21 जुलाई से 29 जुलाई तक होगा. अगर आप MBBS करना चाहते हैं और MP का डोमिसाइल रखते हैं तो MP में सरकारी या प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन के लिए यह जानकारी आपके काम की है. यहां आपको NEET Counselling 2025 550–600 स्कोर के बाद सरकारी काॅलेज मेडिकल काॅलेज में एडमिशन की जानकारी दी जा रही है.
NEET Counselling 2025: काउंसलिंग स्टेप्स
रजिस्ट्रेशन डिटेल्स
शुरू: 21 जुलाई 2025
अंतिम तारीख: 29 जुलाई 2025
उम्मीदवार 28–29 जुलाई तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
फाइनल सीट वैकेंसी: 30 जुलाई.
चॉइस भरना और लॉक करना
30 जुलाई: मेरिट लिस्ट जारी
31 जुलाई से 4 अगस्त: कोर्स व कॉलेज चयन फाॅर्म जमा करना होगा.
नोट- NEET Counselling 2025 में मध्य प्रदेश के टाॅप मेडिकल काॅलेज में कटऑफ और रैंक की जानकारी रिपोर्ट्स के आधार पर दी गई है. इसमें बदलाव हो सकता है. एडमिशन से पहले ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें.