कितने स्कोर पर BEST MBBS College में एडमिशन? 550–600 स्कोर वालों के लिए गोल्डन चांस!

NEET Counselling 2025: NEET 2025 में 550 से 600 स्कोर लाने वालों के लिए सरकारी MBBS कॉलेज में दाख़िला संभव है, लेकिन कटऑफ हर राज्य में अलग होती है. ऐसे स्कोर वाले छात्र MP, UP, बिहार, राजस्थान जैसे राज्यों के टॉप कॉलेजों में सीट पा सकते हैं. जानिए पूरी काउंसलिंग रणनीति और स्कोर के हिसाब से मौका.

By Shubham | July 18, 2025 2:02 PM
an image

MP NEET Counselling 2025 in Hindi: मध्य प्रदेश में नीट यूजी काउंसलिंग (MP NEET UG) 2025 शुरू हो चुकी है. डायरैक्टोरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन (DME), मध्य प्रदेश का पहला राउंड 21 जुलाई से 29 जुलाई तक होगा. अगर आप MBBS करना चाहते हैं और MP का डोमिसाइल रखते हैं तो MP में सरकारी या प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन के लिए यह जानकारी आपके काम की है. यहां आपको NEET Counselling 2025 550–600 स्कोर के बाद सरकारी काॅलेज मेडिकल काॅलेज में एडमिशन की जानकारी दी जा रही है.

NEET Counselling 2025: काउंसलिंग स्टेप्स

रजिस्ट्रेशन डिटेल्स

  • शुरू: 21 जुलाई 2025
  • अंतिम तारीख: 29 जुलाई 2025
  • उम्मीदवार 28–29 जुलाई तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
  • फाइनल सीट वैकेंसी: 30 जुलाई.

चॉइस भरना और लॉक करना

  • 30 जुलाई: मेरिट लिस्ट जारी
  • 31 जुलाई से 4 अगस्त: कोर्स व कॉलेज चयन फाॅर्म जमा करना होगा.

सीट अलॉटमेंट और रिपोर्टिंग

  • रिजल्ट: 6 अगस्त
  • डाॅक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और प्रवेश: 7 से 11 अगस्त
  • 7 से 16 अगस्त: शुल्क वापसी या ‘अपग्रेड’ का ऑप्शन.

यह भी पढ़ें- BTech Job Placement 2025: टॉप 5 NITs जहां CS Branch में है जबरदस्त प्लेसमेंट, Salary पैकेज देख फट जाएंगी आंखें!

MP MBBS कॉलेज में कितना स्कोर चाहिए?

रिपोर्ट्स के अनुसार, MP में सरकारी MBBS कॉलेजों की Opening–Closing Rank (राज्य कोटा) और Percentile इस प्रकार रहने की उम्मीद है:

  • UR (General): 50वीं पर्सेंटाइल, स्कोर 686–144
  • OBC/SC/ST: 40वीं पर्सेंटाइल, स्कोर 143–113.

NEET Counselling 2025: आपकी तैयारी कैसी हो?

  • NEET में 550–600 स्कोर करने पर आप अच्छे सरकारी कॉलेजों में जा सकते हैं.
  • स्कोर 600 से अधिक होने पर Bhopal या Indore जैसे टॉप सरकारी कॉलेज में admission संभव है.
  • अगर 550 से नीचे स्कोर है तो private कॉलेज या SC/ST कोटे से मौका मिल सकता है.

यह भी पढ़ें- CUET UG Admission 2025: DU के Lady Irwin College में Admission कैसे लें? ऐसी रहती है CUTOFF

NEET Counselling 2025: कौन सा काॅलेज बेस्ट?

कॉलेजसरकारी/प्राइवेटजनरल कटऑफ (स्कोर)रैंक
Gandhi Medical College, Bhopalसरकारी590–6209,500–10,500
MGMMC, Indoreसरकारी600–6306,500–7,000
NSCB Medical College, Jabalpurसरकारी570–60012,500–13,000
Gajra Raja Medical College, Gwaliorसरकारी560–59015,000–15,500
Bundelkhand Medical College, Sagarसरकारी550–58019,500–21,000

नोट- NEET Counselling 2025 में मध्य प्रदेश के टाॅप मेडिकल काॅलेज में कटऑफ और रैंक की जानकारी रिपोर्ट्स के आधार पर दी गई है. इसमें बदलाव हो सकता है. एडमिशन से पहले ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version