नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 चॉइस फिलिंग शुरू, Seat आवंटन Result कब?

NEET UG Counselling 2025 की राउंड 1 की चॉइस फिलिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. योग्य उम्मीदवार 28 जुलाई तक विकल्प भर सकते हैं. सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 31 जुलाई को जारी होगा. रजिस्ट्रेशन से लेकर सीट अलॉटमेंट तक की पूरी प्रक्रिया MCC की वेबसाइट mcc.nic.in पर उपलब्ध है.

By Shubham | July 24, 2025 9:01 PM
an image

NEET UG Counselling 2025 in Hindi: नीट-2025 (NEET UG 2025) में क्वालिफाई करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के पहले राउंड की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार MCC की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. यह काउंसलिंग MBBS, BDS और अन्य मेडिकल कोर्सेज में ऑल इंडिया कोटा के तहत एडमिशन के लिए है. यहां NEET UG Counselling 2025 के बारे में विस्तार से जानें.

NEET UG Counselling 2025: रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग डेट्स

प्रक्रियातारीख
रजिस्ट्रेशन शुरू22 जुलाई 2025
रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने की अंतिम तिथि28 जुलाई 2025
चॉइस फिलिंग और लॉकिंग22 जुलाई से 28 जुलाई 2025
सीट अलॉटमेंट प्रोसेसिंग29 और 30 जुलाई 2025
राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट31 जुलाई 2025

यह भी पढ़ें- DU UG Admission 2025: डीयू एडमिशन Trend में छा गए ये कोर्स, देखें Top-3 में छात्रों की क्या है पसंद?

NEET UG Counselling 2025: डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और रिपोर्टिंग

  • जिन उम्मीदवारों को राउंड 1 में सीट अलॉट होगी तो उन्हें 1 अगस्त से 6 अगस्त 2025 के बीच संबंधित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा
  • 7 से 8 अगस्त 2025 के बीच डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया चलेगी.

NEET UG Counselling 2025: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कैसे करें?

  • सबसे पहले mcc.nic.in वेबसाइट पर जाएं.
  • ‘NEET UG Medical Counselling’ सेक्शन पर क्लिक करें.
  • NEET UG 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक चुनें.
  • जरूरी जानकारी भरें, पासवर्ड बनाएं और फॉर्म सबमिट करें.
  • रजिस्ट्रेशन फीस भरें और कन्फर्मेशन पेज सेव करें.
  • काउंसलिंग फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंट लें.

NEET UG Counselling 2025: किसके लिए NEET UG काउंसलिंग?

  • MCC द्वारा आयोजित यह काउंसलिंग पूरे देश के सरकारी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों के लिए होती है.
  • बाकी 85 प्रतिशत सीटों के लिए राज्य सरकारें NEET UG स्कोर के आधार पर अलग से काउंसलिंग करती हैं.

NEET UG Counselling 2025: छात्र क्या करें?

  • रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग के बाद विकल्पों को लॉक करना न भूलें.
  • डॉक्युमेंट्स जैसे – NEET Admit Card, Rank Letter, Class 10th & 12th Marksheet, Photo ID आदि तैयार रखें.
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version