NEET UG Counselling 2025: नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 शेड्यूल संशोधित, Seat आवंटन Result डेट जानें
NEET UG Counselling 2025 के राउंड 1 का शेड्यूल MCC ने संशोधित कर दिया है. अब उम्मीदवार 31 जुलाई 2025 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 3-4 अगस्त को जारी होगा. इच्छुक स्टूडेंट्स mcc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और चॉइस फिलिंग व लॉकिंग पूरा कर सकते हैं.
By Shubham | July 28, 2025 4:06 PM
NEET UG Counselling 2025 in Hindi: अगर आपने NEET UG 2025 का एग्जाम दिया है और मेडिकल में एडमिशन का सपना देख रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने राउंड-1 काउंसलिंग की रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ा दी है और अब कैंडिडेट्स 31 जुलाई 2025 तक MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. अपनी पसंद के कॉलेज चुनने और NEET UG Counselling 2025 के बारे में यहां विस्तार से जानें.
‘NEET UG Medical Counselling’ सेक्शन पर क्लिक करें.
‘NEET UG 2025 Registration’ लिंक चुनें.
जरूरी जानकारी भरें, पासवर्ड बनाएं और फॉर्म सबमिट करें.
रजिस्ट्रेशन फीस भरें और कन्फर्मेशन पेज सेव करें.
काउंसलिंग फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंट लें.
किसके लिए है ये काउंसलिंग? (MBBS Admission 2025 in Hindi)
NEET UG Counselling 2025, देशभर के सरकारी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में MBBS, BDS और अन्य मेडिकल कोर्सेज के 15 प्रतिशत All India Quota (AIQ) सीट्स के लिए होती है. बाकी 85 प्रतिशत सीटों पर राज्य सरकारें अपने स्तर पर काउंसलिंग करवाती हैं.