NEET UG Counselling 2025: नीट यूजी काउंसलिंग आज से शुरू, यहां चेक करें रजिस्ट्रेशन प्रोसेस और अन्य डिटेल

NEET UG Counselling 2025: MCC ने नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है. आज से नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए प्रोसेस शुरू हो गया है. ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने परीक्षा में अच्छा स्कोर किया है, वे इस काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर-

By Shambhavi Shivani | July 21, 2025 1:37 PM
an image

NEET UG Counselling 2025: भारतीय मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) ने नीट यूजी 2025 कांउसलिंग राउंड 1 के तहत रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने नीट यूजी परीक्षा में 2025 के कटऑफ के अनुसार स्कोर किया है, वे इस काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं. अगर आप भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज (Top Medical College) में दाखिला लेना चाहते हैं तो इस कांउसलिंग में शामिल होना जरूरी है. 

MCC Counselling 2025: जानिए कितने राउंड में होगी काउंसलिंग? 

  • राउंड 1 
  • राउंड 2 
  • राउंड 3 
  • स्ट्रे वैकेंसी राउंड 

NEET UG Counselling 2025: राउंड 1 काउंसलिंग का शेड्यूल 

  • रजिस्ट्रेशन शुरू 21-28 जुलाई 
  • च्वॉइस फिलिंग और लॉकिंग- 22-28 जुलाई 
  • सीट अलॉटमेंट प्रोसेस- 29 -30 जुलाई 
  • रिजल्ट- 31 जुलाई 
  • रिपोर्टिंग – 1-6 अगस्त 

NEET UG Counselling Important Documents List: जरूरी दस्तावेज की लिस्ट 

  • नीट यूजी 2025 एडमिट कार्ड और स्कोरकार्ड 
  • कक्षा 10वीं-12वीं मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट 
  • जन्म प्रमाण पत्र (अगर जरूरत हो) 
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) 
  • डोमेसाइल सर्टिफिकेट (स्टेट कोटा वालों के लिए) 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट 
  • मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट 

NEET UG Counselling 2025 Steps to Apply: ऐसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं 
  • यहां होमपेज पर नीट यूजी काउंसलिंग का लिंक खोजें 
  • इस लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें 
  • एडमिशन फीस का भुगतान करें 
  • कंफर्म करें और इस पेज को डाउनलोड कर लें 

NEET UG 2025: 23 लाख छात्रों ने किया था आवेदन

इस वर्ष करीब 23 लाख छात्रों ने नीट यूजी परीक्षा के लिए अप्लाई किया था, जिसमें से करीब 22,09,318 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए. शामिल होने वालों में पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 9,37,411 थी और महिला उम्मीदवारों की संख्या 12,71,896 थी. वहीं थर्ड जेंडर से 11 कैंडिडेट्स थे. कुल 12 लाख उम्मीदवार नीट यूजी परीक्षा में पास हुए. ये सभी उम्मीदवार MBBS कॉलेज में दाखिला पाने के लिए अब प्रयास कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- इस राज्य के पास है सबसे ज्यादा IIT, देखें आपके State का क्या है हाल 

यह भी पढ़ें- पीएचडी में लेना है दाखिला, यहां होगा इंटरव्यू के आधार पर चयन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version