NEET UG CUTOFF 2025: नीट में 500-600 स्कोर पर मिल सकते हैं ये बेहतरीन MBBS कॉलेज, देखें Best Options
NEET UG CUTOFF 2025: नीट में 500-600 स्कोर पर सरकारी और प्राइवेट काॅलेजों में एडमिशन की जानकारी के लिए आपको काउंसलिंग, अंक और कटऑफ के बारे में पता होना चाहिए. यहां आपके लिए एमबीबीएस में एडमिशन के लिए बेस्ट और टाॅप काॅलेजों की लिस्ट दी जा रही है जो आपको बेहतर ऑप्शन सेलेक्ट करने में मदद करेगा.
By Shubham | June 24, 2025 11:15 AM
NEET UG CUTOFF 2025: NEET UG 2025 का रिजल्ट सामने आने के बाद सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला सवाल होता है कि 500 से 600 स्कोर पर कौन-से MBBS कॉलेज मिल सकते हैं? बहुत से छात्र यह मान लेते हैं कि इस रेंज में सरकारी कॉलेज मिलना मुश्किल है, लेकिन सच्चाई यह है कि स्टेट कोटा और कुछ खास राज्यों में कम फीस वाले प्राइवेट कॉलेज के विकल्प भी उपलब्ध हैं. इस लेख में हम आपके स्कोर के आधार पर बेस्ट कॉलेज लिस्ट, फीस तुलना और स्टेट वाइज गाइड देंगे. यहां आपको NEET UG CUTOFF 2025 और बेस्ट काॅलेज के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है.
स्कोर के हिसाब से बेस्ट MBBS कॉलेज लिस्ट (अनुमानित रैंकिंग आधार)
NEET UG CUTOFF 2025 में स्कोर के हिसाब से बेस्ट MBBS कॉलेज लिस्ट (अनुमानित रैंकिंग आधार) इस प्रकार है-
अगर आपका NEET UG 2025 स्कोर 500 से 600 के बीच है तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है. देशभर में कई ऐसे मेडिकल कॉलेज हैं, जहां आपको स्टेट कोटा या उचित गाइडेंस के जरिए कम फीस में MBBS सीट मिल सकती है. जरूरी है सही समय पर काउंसलिंग में भाग लेना और स्मार्ट चॉइस फिलिंग करना. एडमिशन, रैंक और कटऑफ की जानकारी के लिए संबंधित काॅलेज की ऑफिशियल वेबसाइट जरूर विजिट करें.