NEET UG Cutoff 2025: देश के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज में कितनी है MBBS की फीस, देखें कितने मार्क्स पर एडमिशन

NEET UG Cutoff 2025: देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए नीट यूजी काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. ऐसे में एमबीबीएस में एडमिशन (MBBS Admission 2025) से पहले बेस्ट कॉलेज के बारे में जान लेना जरूरी है. सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के लिए कितनी फीस है इसकी डिटेल्स यहां देख सकते हैं.

By Ravi Mallick | June 25, 2025 5:51 PM
an image

NEET UG Cutoff 2025: एमबीबीएस में एडमिशन (MBBS Admission 2025) के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसे में देश के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज की लिस्ट में AIIMS दिल्ली का नाम सबसे ऊपर आता है. AIIMS दिल्ली में MBBS की कितनी सीटें हैं? और यहां एमबीबीएस के लिए कितनी फीस है इसकी डिटेल्स यहां देख सकते हैं.

NEET UG Cutoff 2025: एम्स दिल्ली में एडमिशन

NEET UG 2025 के रिजल्ट जारी होने के बाद अब मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होने वाली है. देश भर के लाखों उम्मीदवार अब यह जानना चाहते हैं कि किस कॉलेज में उन्हें सीट मिल सकती है. सबसे ज्यादा ध्यान AIIMS दिल्ली जैसे प्रतिष्ठित संस्थान की कटऑफ पर रहता है. AIIMS दिल्ली में एडमिशन पाना हर मेडिकल छात्र का सपना होता है. इसके लिए NEET में बहुत ऊंची रैंक लानी पड़ती है.

कितनी हो सकती है रैंक?

AIIMS दिल्ली की कटऑफ हर साल बढ़ती जा रही है. 2024 में जनरल कैटेगरी के लिए AIIMS दिल्ली की क्लोजिंग रैंक लगभग 61 थी. 2025 में यह रैंक और सख्त हो सकती है. ऐसे में टॉप रैंक लाने वाले उम्मीदवार ही AIIMS दिल्ली में MBBS सीट पाने में सफल हो सकते हैं.

NEET UG Fees Structure 2023 Download Here

AIIMS दिल्ली में MBBS के लिए कुल 132 सीटें उपलब्ध होती हैं. इनमें से कुछ सीटें आरक्षित वर्गों (SC, ST, OBC, EWS) और PwD कैटेगरी के लिए आरक्षित होती हैं. जनरल कैटेगरी के लिए उपलब्ध सीटों की संख्या सीमित होती है, इसलिए मुकाबला बहुत कड़ा होता है.

AIIMS Delhi Fees: कितनी है फीस?

जहां तक MBBS की फीस की बात है, AIIMS दिल्ली में मेडिकल शिक्षा बेहद कम खर्च में दी जाती है. MBBS कोर्स की कुल फीस लगभग 4,000 रुपये से 6,000 रुपये प्रति वर्ष होती है. यह फीस साल 2023 की फीस स्ट्रक्चर के आधार पर तैयार है. इसमें अन्य प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की तुलना में बहुत ही सस्ती मानी जाती है. इसके अलावा छात्रावास और अन्य सुविधाएं भी काफी किफायती दरों पर मिलती हैं. एडमिशन फीस और हॉस्टल फीस की डिटेल्स नीचे देख सकते हैं.

AIIMS Delhi Admission Fees: कितनी है ए़डमिशन की फीस?

क्रम संख्याफीस की डिटेल्सराशि (रुपये में)
1रजिस्ट्रेशन फीस25.00
2सावधि धनराशि (कौशन मनी)100.00
3ट्यूशन फीस1350.00
4लैब फीस90.00
5छात्र संघ फीस63.00
कुल1628.00

AIIMS Delhi Hostel Fees: कितनी है हॉस्टल की फीस?

क्रम संख्याशुल्क का विवरणराशि (रुपये में)
1हॉस्टल किराया*990.00
2जिमखाना शुल्क220.00
3पॉट फंड1320.00
4विद्युत शुल्क198.00
5मेस सुरक्षा राशि (वापसी योग्य)500.00
6हॉस्टल सुरक्षा राशि (वापसी योग्य)1000.00
कुल4228.00

NEET UG काउंसलिंग प्रक्रिया MCC (Medical Counselling Committee) द्वारा आयोजित की जाती है. उम्मीदवारों को पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा, फिर कॉलेज और कोर्स की चॉइस भरनी होगी. काउंसलिंग के समय डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी होता है, इसलिए जरूरी दस्तावेज जैसे NEET स्कोर कार्ड, 12वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, कास्ट सर्टिफिकेट (यदि लागू हो) आदि पहले से तैयार रखें.

SSC JHT Bharti 2025: एसएससी हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती परीक्षा आवेदन का कल है आखिरी मौका, मंत्रालय में मिलेगी नौकरी 

NEET UG 2025 Topper List: नीट में बिहार का दबदबा कायम, 80954 छात्र पास, बेतिया के मृणाल को रैंक 4

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version