Patna Dental College Admission: पटना डेंटल कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं? जानिए कोर्स, फीस और प्रोसेस

Patna Dental College Admission: पटना डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बिहार का एक प्रमुख सरकारी दंत चिकित्सा संस्थान है. यहां BDS और MDS जैसे कोर्स कम फीस में उपलब्ध हैं. NEET परीक्षा के आधार पर एडमिशन होता है. फीस, सीट और काउंसलिंग प्रक्रिया की पूरी जानकारी यहां पढ़ें. इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए यह लेख बेहद उपयोगी है.

By Govind Jee | June 26, 2025 12:56 PM
an image

Patna Dental College Admission 2025: पटना डेंटल कॉलेज और हॉस्पिटल बिहार सरकार द्वारा संचालित एक प्रमुख सरकारी दंत चिकित्सा संस्थान है, जिसकी स्थापना 1960 में हुई थी. यह कॉलेज पटना मेडिकल कॉलेज कैंपस के पास स्थित है और बिहार यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज से संबद्ध है. अगर आप यहां एडमिशन लेना चाहते हैं, तो नीचे दी गई जरूरी जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी. 

कौन-कौन से कोर्स होते हैं?

पटना डेंटल कॉलेज में फिलहाल मुख्य रूप से दो प्रमुख कोर्स संचालित होते हैं. BDS (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी), जिसकी अवधि 5 वर्ष (1 वर्ष इंटर्नशिप समेत) होती है. इसमें हर साल लगभग 40 सीटों पर नामांकन होता है. 

MDS (मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी), जिसकी अवधि 3 वर्ष होती है. इसमें अलग-अलग स्पेशलाइजेशन जैसे Prosthodontics, Conservative Dentistry आदि में सीमित सीटों पर एडमिशन मिलता है. इसके अलावा कुछ डिप्लोमा कोर्स जैसे Dental Hygienist और Dental Mechanics भी उपलब्ध हैं, जिनकी अवधि 2 वर्ष होती है. 

पढ़ें: Bihar Dental College: 25 हजार से भी कम फीस में डेंटल की पढ़ाई! बिहार का यह कॉलेज है जबरदस्त

कितना लगता है खर्च? जानिए फीस स्ट्रक्चर

सरकारी कॉलेज होने की वजह से यहां की फीस काफी कम है. BDS कोर्स की कुल फीस लगभग 64,000 है, जो हर वर्ष 12,800 के आसपास होती है. MDS कोर्स की फीस करीब 81,000 बताई जाती है, जो सालाना 27,000 होती है. हॉस्टल और मेस की सुविधा भी उपलब्ध है, जिसकी फीस अलग से देनी होती है.  यह खर्च 15,000 से 30,000 सालाना के बीच हो सकता है. 

पढ़ें: Captain Shubhanshu Shukla Education: NDA पास कर बने पायलट, अब अंतरिक्ष में उड़ान, शुभांशु शुक्ला की पढ़ाई और मिशन की कहानी

Patna Dental College Admission: एडमिशन प्रक्रिया क्या है?

इस कॉलेज में एडमिशन NEET परीक्षा के माध्यम से होता है. BDS के लिए आपको NEET-UG पास करना होता है और फिर बिहार सरकार द्वारा आयोजित UGMAC काउंसलिंग में भाग लेना होता है. MDS के लिए NEET-MDS परीक्षा पास करना अनिवार्य है, और फिर PG काउंसलिंग प्रक्रिया से होकर गुजरना होता है. 

किन डॉक्यूमेंटस की होती है जरूरत?

एडमिशन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों से कुछ जरूरी दस्तावेज मांगे जाते हैं, जिनमें 10वीं और 12वीं की मार्कशीट शामिल होती है. इसके अलावा, NEET-UG या MDS की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रों को अपना रैंक कार्ड और एडमिट कार्ड भी प्रस्तुत करना होता है.  पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड या अन्य वैध सरकारी पहचान पत्र मांगा जाता है.  साथ ही, पासपोर्ट साइज की हालिया फोटोग्राफ भी जरूरी होती है. अगर उम्मीदवार MDS कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो उनके पास BDS की डिग्री और इंटर्नशिप प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है.  

अगर आप मेडिकल फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं, तो पटना डेंटल कॉलेज आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है. इसकी सरकारी मान्यता, कम फीस और अनुभवी फैकल्टी इसे छात्रों के लिए आकर्षक बनाती है. एडमिशन की हर प्रक्रिया समय से पूरी करें और BCECEB की वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर रखें. 

नोट:  कॉलेज की फीस, सीट संख्या और कोर्स डिटेल्स समय-समय पर बदल सकती हैं.  अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे अंतिम जानकारी के लिए संबंधित कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट या बिहार काउंसलिंग पोर्टल की पुष्टि अवश्य करें. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version