Rajasthan BEd Admission 2025: कितनी सीटों पर होगा एडमिशन, PTET Result के बाद ऐसा रहेगा प्रोसेस

Rajasthan BEd Admission 2025: अब Rajasthan PTET Result 2025 जारी किया जाएगा. अगर आपने भी परीक्षा दी है तो अब आप ptetvmoukota2025.in वेबसाइट पर रिजल्ट चेक कर पाएंगे. यहां आप Rajasthan BEd Admission 2025 और सीटों के बारे में जानें और काउंसलिंग का प्रोसेस कब से शुरू होगा भी देखें.

By Shubham | June 19, 2025 4:34 PM
an image

Rajasthan BEd Admission 2025: राजस्थान में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. राजस्थान पीटीईटी 2025 (PTET) परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी गई है. इस साल परीक्षा में 2 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे. अब Rajasthan PTET Result 2025 जारी किया जाएगा. अगर आपने भी परीक्षा दी है तो अब आप ptetvmoukota2025.in वेबसाइट पर रिजल्ट चेक कर पाएंगे. यहां आपको Rajasthan BEd Admission 2025 और सीटों के बारे में बताया जा रहा है.

आंसर-की के बाद Rajasthan PTET Result (BEd Admission 2025)

आंसर-की में अगर आपको किसी उत्तर पर संदेह है, तो आप 21 जून 2025 तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए आपको प्रति प्रश्न 100 फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी. वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा ने साफ किया है कि सभी आपत्तियों पर विचार कर फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जारी किया जाएगा.

परीक्षा और सीटों की संख्या (Rajasthan BEd Admission 2025)

इस बार PTET परीक्षा 15 जून 2025 को पूरे राजस्थान में आयोजित हुई थी. परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक ही शिफ्ट में हुई थी. यह परीक्षा दो कोर्सेज के लिए आयोजित होती है:

  • 2 वर्षीय B.Ed कोर्स: लगभग 1,06,960 सीटें (सरकारी और प्राइवटे कॉलेज)
  • 4 वर्षीय BA B.Ed / BSc B.Ed कोर्स: लगभग 21,800 सीटें

नोट- Rajasthan BEd Admission 2025 और सीटों की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. रिजल्ट और कटऑफ के बेस पर बीएड एडमिशन की जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें.

कब होगी काउंसलिंग? (Rajasthan BEd Admission 2025)

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिजल्ट जून के आखिरी हफ्ते तक घोषित किया जा सकता है. रिजल्ट आने के तुरंत बाद काउंसलिंग शेड्यूल और कॉलेज अलॉटमेंट प्रक्रिया शुरू होगी. इसलिए छात्र वेबसाइट पर नियमित नजर बनाए रखें.

यह भी पढ़ें- NEET Counselling 2025: कम स्कोर में भी मिल सकता है MBBS में एडमिशन, यहां जान लें पूरा प्रोसेस

यह भी पढ़ें- NEET 2025 CutOff: NEET रिजल्ट के बाद क्या करें? Top Colleges में कटऑफ और Admission की जानकारी यहां

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version