Rajasthan PTET Exam से पहले नोटिस जारी, कर लें ये जरूरी काम नहीं तो काउंसलिंग से हो जाएंगे बाहर

Rajasthan PTET Exam 2025 Notice: राजस्थान में शिक्षक भर्ती के लिए आयोजित होने वाली पीटीईटी परीक्षा को लेकर अहम नोटिस जारी हुआ है. वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी की तरफ से राजस्थान पीटीईटी एग्जाम से ठीक पहले काउंसलिंग को लेकर नोटिस जारी किया गया है. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी हो चुका है.

By Ravi Mallick | June 10, 2025 6:20 PM
an image

Rajasthan PTET Exam 2025 Notice: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी की तरफ से राजस्थान पीटीईटी एग्जाम के लिए नोटिस जारी हुआ है. बता दें कि परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षार्थियों के लिए नोटिस जारी किया गया है. इस नोटिस का कनेक्शन पीटीईटी काउंसलिंग से है. ऐसे में राजस्थान पीटीईटी परीक्षा में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट्स इसके बारे में जरूर जान लें.

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है. राजस्थान के बीएड कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली पीटीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो गया है. राजस्थान के बीएड कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली पीटीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो गया है.

Rajasthan PTET Exam Notice: एग्जाम से पहले नोटिस

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा का आयोजन 15 जून को होगा. इसके लिए 41 जिलों में हजारों परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा केवल एक ही पाली में आयोजित होगी. परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी.

इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट्स सभी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज पीटीईटी वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर रजिस्ट्रेशन कर कॉलेज से संबंधित दस्तावेज 10 जून से 30 जून के बीच अनिवार्य रूप से अपलोड कर दें. इसको लेकर वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी हुआ है.

Rajasthan PTET Counselling: कब होगी काउंसलिंग?

राज्य में स्थित टीचर ट्रेनिंग कॉलेजों में दो वर्षीय बीएड और चार वर्षीय बीए बीएड और बीएससी बीएड सत्र 2025-26 में दाखिले के लिए काउंसलिंग रिजल्ट के तुरंत बाद शुरू होगी. ऐसे में VMOU ने विश्वविद्यालयों से कहा है कि वे जरूरी सूचना ऑनलाइन पोर्टल पर जरूर उपलब्ध कराएं.

रजिस्ट्रेशन ना करने पर कॉलेज को पीटीईटी 2025 काउंसलिंग में शामिल नहीं किया जाएगा. इसकी पूरी जिम्मेदारी कॉलेज की होगी। कॉलेजों का रजिस्ट्रेशन अस्थाई है. अगर जानकारी गलत पाई जाती है तो कॉलेज का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: राजस्थान पीटीईटी का एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version