राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है. राजस्थान के बीएड कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली पीटीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो गया है. राजस्थान के बीएड कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली पीटीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो गया है.
Rajasthan PTET Exam Notice: एग्जाम से पहले नोटिस
राजस्थान पीटीईटी परीक्षा का आयोजन 15 जून को होगा. इसके लिए 41 जिलों में हजारों परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा केवल एक ही पाली में आयोजित होगी. परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी.
इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट्स सभी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज पीटीईटी वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर रजिस्ट्रेशन कर कॉलेज से संबंधित दस्तावेज 10 जून से 30 जून के बीच अनिवार्य रूप से अपलोड कर दें. इसको लेकर वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी हुआ है.
Rajasthan PTET Counselling: कब होगी काउंसलिंग?
राज्य में स्थित टीचर ट्रेनिंग कॉलेजों में दो वर्षीय बीएड और चार वर्षीय बीए बीएड और बीएससी बीएड सत्र 2025-26 में दाखिले के लिए काउंसलिंग रिजल्ट के तुरंत बाद शुरू होगी. ऐसे में VMOU ने विश्वविद्यालयों से कहा है कि वे जरूरी सूचना ऑनलाइन पोर्टल पर जरूर उपलब्ध कराएं.
रजिस्ट्रेशन ना करने पर कॉलेज को पीटीईटी 2025 काउंसलिंग में शामिल नहीं किया जाएगा. इसकी पूरी जिम्मेदारी कॉलेज की होगी। कॉलेजों का रजिस्ट्रेशन अस्थाई है. अगर जानकारी गलत पाई जाती है तो कॉलेज का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: राजस्थान पीटीईटी का एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक