Ranchi Top Schools: ये हैं रांची के टॉप स्कूल, जानें पढ़ाई के तरीके से लेकर अन्य खास बातें

Ranchi Top Schools in Hindi: रांची के टॉप स्कूलों में बेहतरीन शिक्षा पद्धतियां, सुविधाएं और खेल गतिविधियां छात्रों को आगे बढ़ाने में मदद करती हैं. ये स्कूल CBSE, ICSE और राज्य बोर्ड से जुड़े हैं और छात्रों को टॉपर्स बनने के लिए प्रेरित करते हैं. जानें रांची के बेहतरीन स्कूलों के बारे में.

By Shubham | April 18, 2025 6:13 PM
an image

Ranchi Top Schools in Hindi: हर बच्चे के लिए अच्छा स्कूल चुनना बहुत जरूरी होता है. ऐसा माना जाता है कि स्कूल में अच्छी पढ़ाई से ही आगे की राह तय होती है. अगर आप झारखंड में रहते हैं और राजधानी रांची में स्कूल की पढ़ाई को लेकर चिंतिंत हैं तो आप यह लेख अंत तक पढ़ें. यहां आपको बताएंगे कि रांची में कई ऐसे स्कूल हैं (Ranchi Top Schools) जो बढ़िया पढ़ाई कराते हैं और बच्चों को हर दिशा में आगे बढ़ने में मदद करते हैं. ये स्कूल CBSE, ICSE और झारखंड बोर्ड से जुड़े हुए हैं. इन स्कूलों से हर वर्ष बोर्ड रिजल्ट में बच्चे टाॅप भी करते हैं. यह जानकारी माता-पिता और छात्रों को सही स्कूल चुनने में मदद करेगी, ताकि बच्चों का भविष्य बेहतर बन सके.

रांची के टॉप स्कूल कौन से हैं? (Ranchi Top Schools in Hindi)

रांची के टॉप स्कूल कौन से हैं? (Ranchi Top Schools) इस प्रकार हैं-

जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली, रांची (Jawahar Vidya Mandir, Shyamali, Ranchi)

रांची के श्यामली इलाके में स्थित जवाहर विद्या मंदिर (JVM) एक प्रसिद्ध स्कूल है जिसकी शुरुआत 1966 में हुई थी. यह स्कूल CBSE बोर्ड से जुड़ा है और नर्सरी से लेकर 12वीं क्लास तक की पढ़ाई कराता है. यहां इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई होती है. स्कूल में साइंस और कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी, म्यूजिक व आर्ट रूम और खेल की अच्छी सुविधाएं हैं. ऐसा कहा जाता है कि यहां ये सुविधाएं पढ़ाई के दौरान अन्य चीजों पर फोकस करने के लिए हैं. स्कूल में एडमिशन और फीस आदि की जानकारी के लिए आप स्कूल में या फिर ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं.

दिल्ली पब्लिक स्कूल, रांची (Delhi Public School, Ranchi)

दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) रांची की शुरुआत 17 जुलाई 1989 को हुई थी. यह स्कूल CBSE से जुड़ा है और नर्सरी से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई करवाता है. यहां पढ़ाई का मीडियम इंग्लिश है. स्कूल रांची के धुर्वा इलाके में है और इसका कैंपस करीब 20 एकड़ में फैला हुआ है. यहां जूनियर और सीनियर बच्चों के लिए अलग-अलग बिल्डिंग हैं. स्कूल में साइंस और कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी, म्यूज़िक और आर्ट रूम जैसी सुविधाएं हैं. साथ ही फुटबॉल, क्रिकेट, बास्केटबॉल, टेनिस और इंडोर गेम्स के लिए भी अच्छे मैदान और कोर्ट हैं. इससे यहां पढ़ाई के अलावा अन्य खेल व सीखने की गतिविधियां शामिल रहती हैं. स्कूल में एडमिशन और फीस आदि की जानकारी के लिए आप स्कूल में या फिर ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Top IIT of India 2025: देश के टॉप आईआईटी काॅलेज कौन से हैं, JEE Main के बाद ऐसे लें एडमिशन

रांची का जीडी गोयनका स्कूल (GD Goenka School Ranchi)

रांची का जीडी गोयनका स्कूल (GD Goenka School Ranchi) रांची के नामकोम इलाके में है. यह स्कूल अपने अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर और पढ़ाई के साथ-साथ एक्स्ट्रा एक्टिविटीज के लिए भी जाना जाता है. यहां बच्चों को सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं रखा जाता, बल्कि उन्हें खेती, घुड़सवारी जैसी अलग-अलग गतिविधियों में भी सिखाया जाता है. क्लासरूम की पढ़ाई जितनी अहम मानी जाती है और उतना ही ध्यान बच्चों की रुचि और प्रतिभा पर भी दिया जाता है. बच्चों की पसंद को समझकर उन्हें पेंटिंग, ड्राइंग या किसी दूसरी एक्टिविटी में आगे बढ़ाया जाता है. स्कूल में एडमिशन और फीस आदि की जानकारी के लिए आप स्कूल में या फिर ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं.

माउंट कार्मेल स्कूल, ओरमांझी (रांची) (mount carmel school ormanjhi ranchi)

माउंट कार्मेल स्कूल रांची के ओरमांझी में है और इसकी शुरुआत 1998 में हुई थी. यह एक इंग्लिश मीडियम स्कूल है, जो नर्सरी से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई करवाता है. यह स्कूल CISCE बोर्ड से जुड़ा हुआ है. यहां बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ साइंस और कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी, म्यूजिक-आर्ट क्लास और खेल की अच्छी सुविधाएं मौजूद हैं. स्कूल में एडमिशन और फीस आदि की जानकारी के लिए आप स्कूल में या फिर ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं.

सेंट माइकल स्कूल, रांची (st michael school ranchi)

सेंट माइकल स्कूल, रांची के इटकी रोड, सोपारोम, जाजपुर में है. यह स्कूल 1997 में शुरू हुआ था और CBSE बोर्ड से जुड़ा है. यहां नर्सरी (बालवाटिका-I) से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई होती है, और पढ़ाई का माध्यम इंग्लिश है. स्कूल में बच्चों के लिए साइंस और कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी, म्यूजिक और आर्ट क्लास के साथ-साथ खेल-कूद की भी बढ़िया सुविधाएं हैं. एडमिशन और फीस संबंधित जानकारी के लिए सीधे स्कूल से संपर्क करें.

यह भी पढ़ें- Dilip Ghosh Education: कितने पढ़े-लिखे बंगाल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष? राजनीति से पहले की इंजीनियरिंग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version