School Fees पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल
यूजर अनुराधा तिवारी के इस पोस्ट को काफी शेयर किया जा रहा है. साथ ही इसपर लोगों प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक ने कहा है कि आजकल स्कूल सिर्फ पढ़ाई का जगह नहीं रह गए हैं, बल्कि एक तरह से बिजनेस बन चुके हैं. अच्छे बिल्डिंग, स्मार्ट क्लास, और ब्रांडेड नाम के नाम पर ज्यादा पैसे लिए जाते हैं. नीचे आप ये पोस्ट देख सकते हैं:
X पर वायरल स्कूल फीस
इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में एक शख्स ने लिखा है कि नर्सरी अब सिर्फ खेल-कूद और पढ़ाई की जगह नहीं रह गई. अब ये एक ऐसी शुरुआत बन गई है जहां दाख़िला लेने से पहले ही जेब पर बड़ा बोझ पड़ता है.
स्कूल का फीस स्ट्रक्चर
प्राइवेट स्कूल के इस फीस स्ट्रक्चर में नर्सरी कक्षा की कुल सालाना फीस रुपये 2,51,000 है, जिसमें पहला इंस्टॉलमेंट 74,000 रुपये और बाकी तीनों किस्तें 59,000-59,000 रुपये की हैं. वहीं, PPI और PPII (Pre-Primary) की फीस 2,72,400 रुपये है. पहले इंस्टॉलमेंट में 79,350 रुपये देना होता है, और फिर 64,350-64,350 की तीन किस्तें.
कक्षा 1 और 2 के लिए कुल फीस 2,91,460 रुपये है. इसमें पहला इंस्टॉलमेंट 84,115 रुपये और बाकी तीनों किस्तें रुपये 69,115-69,115 की हैं. कक्षा 3 से 5वीं के लिए सबसे ज्यादा फीस है. इसमें कुल 3,22,350 रुपये. पहले किस्त में 91,840 रुपये देना होता है और बाकी तीन किस्तें लगभग 76,840 रुपये के आसपास हैं.
नोट: प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता. इसको सोशल मीडिया पर शेयर होने वाले पोस्ट के आधार पर तैयार किया गया है.