SRFTI Admission 2025: सत्यजीत रे फिल्म इस्टीट्यूट में एडमिशन शुरू, MFA कोर्स में ऐसे लें एडमिशन

SRFTI Admission 2025: सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (SRFTI), सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन एक डीम्ड विश्वविद्यालय है. SRFTI ने मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स (MFA) इन सिनेमा में "प्रोड्यूसिंग फॉर फिल्म एंड टेलीविजन" में विशेषज्ञता के साथ प्रवेश की घोषणा की है. यह कोर्स उन छात्रों के लिए उपयुक्त है जो फिल्म निर्माण में करियर बनाना चाहते हैं.

By Ravi Mallick | July 21, 2025 8:12 PM
an image

SRFTI Admission 2025: सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (SRFTI) जो सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन एक विशिष्ट श्रेणी का डीम्ड विश्वविद्यालय है. इस इंस्टीट्यूट ने मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स (MFA) इन सिनेमा में नए शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश की घोषणा की है. यह कार्यक्रम खासतौर पर “प्रोड्यूसिंग फॉर फिल्म एंड टेलीविजन” में विशेषज्ञता प्रदान करता है, और उन छात्रों के लिए सुनहरा अवसर है जो फिल्म निर्माण की दुनिया में अपने भविष्य को आकार देना चाहते हैं.

SRFTI अब महत्वाकांक्षी फिल्म निर्माताओं के लिए रेड कारपेट बिछा रहा है. संस्थान का लक्ष्य है कि वह ऐसे रचनात्मक और तकनीकी रूप से सक्षम युवाओं को प्रशिक्षित करे, जो भारतीय सिनेमा और टेलीविजन इंडस्ट्री में सकारात्मक बदलाव ला सकें. इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को फिल्म निर्माण के विभिन्न चरणों जैसे विकास, बजट प्रबंधन, वितरण और विपणन आदि की गहन जानकारी दी जाती है.

SRFTI Admission 2025: कैसे करें आवेदन?

प्रवेश प्रक्रिया 13 जुलाई 2025 से शुरू होकर 28 जुलाई 2025 तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवारों को इस दौरान SRFTI की वेबसाइट applyadmission.net पर जाकर आवेदन करना होगा. यह एक सुनहरा अवसर है उन युवाओं के लिए जो फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं और एक प्रतिष्ठित संस्थान से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं.

SRFTI को देश की शीर्ष फिल्म शिक्षण संस्थाओं में गिना जाता है, और इसकी पढ़ाई के साथ-साथ इंडस्ट्री से जुड़ाव भी छात्रों को व्यावसायिक रूप से सक्षम बनाता है. यहां से स्नातक हुए कई छात्र आज राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर नाम कमा रहे हैं.

SRFTI MFA Course की पूरी जानकारी

SRFTI का यह MFA कार्यक्रम न केवल एक शैक्षणिक पाठ्यक्रम है, बल्कि यह एक ऐसा मंच है जो युवा फिल्मकारों को उनके सपनों की उड़ान भरने का अवसर देता है. “Frame Your Future” केवल एक स्लोगन नहीं, बल्कि संस्थान की सोच का परिचायक है, एक ऐसा भविष्य जहां कला और तकनीक मिलकर नई कहानियां रचती हैं.

UGC NET Result 2025 OUT: यूजीसी नेट जून का रिजल्ट जारी, यहां डायरेक्ट करें चेक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version