Study in USA: अमेरिका में पढ़ने का देख रहे हैं सपना…ये 5 योग्यताएं जानना जरूरी

Study in USA: अगर आप अमेरिका में पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं, तो सबसे पहले वहां की योग्यताएं, परीक्षा और वीजा प्रक्रिया को अच्छे से समझना जरूरी है. TOEFL या IELTS जैसी परीक्षा, अच्छा एकेडमिक रिकॉर्ड और फाइनेंशियल स्टेटमेंट होना जरूरी होता है. सही तैयारी और जानकारी से आप भी USA की यूनिवर्सिटी में दाखिला पा सकते हैं.

By Shubham | June 23, 2025 8:33 AM
feature

Study in USA in Hindi: विदेश में पढ़ाई करने का सपना देख रहे स्टूडेंट्स के मन में हमेशा इच्छा होती है कि वह यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका में पढ़ाई पूरी करें. इसका बड़ा कारण यह कि दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी अमेरिका में ही हैं. बता दें कि USA के एजुकेशन सिस्टम को दुनिया में सबसे बेहतर मन जाता है और इसके अलावा यहां से पढ़ाई करने के बाद स्टूडेंट्स को आसानी से जॉब मिल जाती है. इसलिए इस ब्लॉग में हम आपको अमेरिका में पढ़ाई कैसे कर सकते हैं और भारत के स्टूडेंट्स के लिए अमेरिका में पढ़ने के लिए जरूरी योग्यताएं के बारे में बताएंगे.

भारत से अमेरिका में पढ़ाई कैसे कर सकते हैं? (Study in USA)

अगर आप अमेरिका में पढ़ाई (Study in USA) पूरी कर अपनी सफलता की चमक बिखेरना चाहते हैं तो बता दें कि अमेरिका में पढ़ाई के लिए कई बड़ी यूनिवर्सिटी विभिन्न कोर्सेज ऑफर करती हैं और USA में पढ़ाई करने के लिए भारतीय छात्रों के लिए 3 इंटेक होते हैं. इसमें सबसे लोकप्रिय विकल्प फॉल इंटेक होता है जो अगस्त में शुरू होता है. इसके बाद स्प्रिंग इंटेक होता है और यह जनवरी के महीने में शुरू होता है. तीसरा गर्मियों का सेशन होता है जो मई के महीने में शुरू होता है.

हालांकि अमेरिका में पढाई (Study in USA) का खर्च अन्य देशों की तुलना में अधिक हो सकता है जोकि ट्यूशन फीस और रहने के खर्च पर निर्भर होता है. आप यूजी और पीजी में किसी कोर्स को चुनते हैं तो खर्च उसी हिसाब से डिसाइड होता है. 

12th के बाद अमेरिका में स्टडी के लिए आपको एक अप्रवासी याचिका दायर करनी होगी. याचिका स्वीकृत होने तक आपको अप्रवासी वीजा के लिए आवेदन करना होगा. इसके अलावा मेडिकल चेकअप और इंटरव्यू की तैयारी करनी होगी.

अमेरिका में पढ़ने के लिए जरूरी योग्यताएं क्या हैं? (Study in USA)

अमेरिका में पढ़ने (Study in USA) के लिए जरूरी योग्यताएं इस प्रकार हैं- 

  • कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास होना जरूरी है.
  • स्टूडेंट्स को इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे – IELTS और TOEFL को अच्छे स्कोर के साथ उत्तीर्ण करना होगा.
  • इसके अलावा स्टूडेंट्स को SAT या ACT जैसे टेस्ट भी क्वालीफाई करने होंगे.
  • अन्य जरूरी योग्यताओं में सीवी, ट्रांस्क्रिप्ट, हेल्थ इंश्योरेंस, बैंक स्टेटमेंट, SOP और LOR शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: 12वीं पास के लिए यहां Government Job का मौका, 50000 तक सैलरी, ऐसे होगा Selection

यह भी पढ़ें- Lucknow University Admission 2025: लखनऊ यूनिवर्सिटी का एंट्रेंस एग्जाम शेड्यूल जारी, इस दिन से परीक्षा शुरू

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version