Math से डर! इन 10 एंट्रेंस Exams में नहीं पूछे जाते गणित के सवाल, List देखकर Select करें Course
Exam Without Math 2025: अगर आप मैथ्स से डरते हैं तो घबराने की जरूरत नहीं! भारत में ऐसे कई एंट्रेंस एग्जाम हैं जिनमें गणित के सवाल नहीं पूछे जाते. मेडिकल, लॉ, डिजाइन या आर्ट्स जैसे क्षेत्रों में भी बिना मैथ्स शानदार करियर बनाया जा सकता है. यहां जानें ऐसे 10 एग्जाम्स की लिस्ट और उनके कोर्स.
By Shubham | August 5, 2025 2:39 PM
Exam Without Math 2025: अगर आप 12वीं के बाद करियर की राह में आगे बढ़ना चाहते हैं लेकिन गणित (Math) से डर लगता है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. भारत में कई ऐसे प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम्स हैं जिनमें मैथ्स अनिवार्य नहीं होता और आप बिना गणित के भी बेहतरीन कोर्स में एडमिशन पा सकते हैं. ये एग्जाम उन स्टूडेंट्स के लिए हैं जिन्होंने आर्ट्स, बायोलॉजी या कॉमर्स लिया है या जो मैथ्स को ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में नहीं चुनते हैं. चाहे आपकी रुचि मेडिकल, मैनेजमेंट, लॉ या सोशल साइंस जैसे क्षेत्रों में हो, आपके लिए मौके हैं. यहां आपको बता रहे हैं 10 ऐसे लोकप्रिय एंट्रेंस एग्जाम (Exam Without Math 2025) के बारे में जिनमें मैथ्स की कोई जरूरत नहीं है.
Exam Without Math 2025: 10 एग्जाम, Maths जरूरी नहीं
रिपोर्ट्स के आधार पर, Exam Without Math 2025 की जानकारी इस प्रकार है-
इन सभी एग्जाम्स में मैथ्स या तो जरूरी नहीं है या फिर बहुत ही बेसिक लेवल पर पूछा जाता है. स्टूडेंट्स को अपने इंट्रेस्ट के अनुसार फील्ड चुननी चाहिए और उसी के अनुसार तैयारी करनी चाहिए. हर एग्जाम के लिए अलग सिलेबस और पैटर्न होता है और इसे आप ऑफिशियल वेबसाइट से जरूर चेक करें.