Math से डर! इन 10 एंट्रेंस Exams में नहीं पूछे जाते गणित के सवाल, List देखकर Select करें Course

Exam Without Math 2025: अगर आप मैथ्स से डरते हैं तो घबराने की जरूरत नहीं! भारत में ऐसे कई एंट्रेंस एग्जाम हैं जिनमें गणित के सवाल नहीं पूछे जाते. मेडिकल, लॉ, डिजाइन या आर्ट्स जैसे क्षेत्रों में भी बिना मैथ्स शानदार करियर बनाया जा सकता है. यहां जानें ऐसे 10 एग्जाम्स की लिस्ट और उनके कोर्स.

By Shubham | August 5, 2025 2:39 PM
an image

Exam Without Math 2025: अगर आप 12वीं के बाद करियर की राह में आगे बढ़ना चाहते हैं लेकिन गणित (Math) से डर लगता है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. भारत में कई ऐसे प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम्स हैं जिनमें मैथ्स अनिवार्य नहीं होता और आप बिना गणित के भी बेहतरीन कोर्स में एडमिशन पा सकते हैं. ये एग्जाम उन स्टूडेंट्स के लिए हैं जिन्होंने आर्ट्स, बायोलॉजी या कॉमर्स लिया है या जो मैथ्स को ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में नहीं चुनते हैं. चाहे आपकी रुचि मेडिकल, मैनेजमेंट, लॉ या सोशल साइंस जैसे क्षेत्रों में हो, आपके लिए मौके हैं. यहां आपको बता रहे हैं 10 ऐसे लोकप्रिय एंट्रेंस एग्जाम (Exam Without Math 2025) के बारे में जिनमें मैथ्स की कोई जरूरत नहीं है.

Exam Without Math 2025: 10 एग्जाम, Maths जरूरी नहीं

रिपोर्ट्स के आधार पर, Exam Without Math 2025 की जानकारी इस प्रकार है-

एग्जाम का नामकोर्स/फील्डयोग्यता
NEET UGMBBS/BDSPCB ग्रुप
CLATLaw (BA LLB)12वीं पास
CUET (Arts/Commerce)UG कोर्स12वीं पास
NIFT EntranceFashion Designing12वीं पास
NID DATDesign12वीं पास
DUET (for Arts)UG/PG (Arts)12वीं पास
IIM IPM (BA part)Management12वीं पास
JMI Entrance (BA)BA Programs12वीं पास
TISS BATSocial Work/BA12वीं पास
BHU UET (Arts)BA, BFA12वीं पास

यह भी पढ़ें- UP Board का नया नियम, अब 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए ये राहत, Admission से जुड़ी डिटेल देखें

Exam Without Math 2025: क्या करें छात्र?

इन सभी एग्जाम्स में मैथ्स या तो जरूरी नहीं है या फिर बहुत ही बेसिक लेवल पर पूछा जाता है. स्टूडेंट्स को अपने इंट्रेस्ट के अनुसार फील्ड चुननी चाहिए और उसी के अनुसार तैयारी करनी चाहिए. हर एग्जाम के लिए अलग सिलेबस और पैटर्न होता है और इसे आप ऑफिशियल वेबसाइट से जरूर चेक करें.

यह भी पढ़ें- 12वीं आर्ट्स के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है? High Salary जाॅब्स के लिए ये हैं टाॅप Option

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version