Top Universities in India: DU, IIT या BHU? ये हैं भारत की टॉप 10 यूनिवर्सिटी, ऐसे लें Admissions

Top Universities in India: अगर आप 2025 में टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने का सपना देख रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए है. भारत में DU, BHU, IIT जैसे टॉप संस्थानों में एडमिशन पाने के लिए लाखों छात्र तैयारी करते हैं. यहां हम आपको बताएंगे टॉप 10 यूनिवर्सिटी और उनका एडमिशन प्रोसेस, जिससे आपकी तैयारी और भी बेहतर हो सके.

By Shubham | July 6, 2025 8:09 PM
an image

Top Universities in India Hindi: अगर आपने 12वीं पास की है तो अपने लिए बेस्ट काॅलेज की तलाश कर रहे होंगे. भारत में उच्च शिक्षा की बात करें तो हर छात्र का सपना होता है कि उसे किसी टॉप यूनिवर्सिटी में दाखिला मिले. अच्छी यूनिवर्सिटी न सिर्फ बेहतर शिक्षा देती है, बल्कि करियर ग्रोथ के लिए मजबूत नींव भी रखती है. अगर आप भी 2025 में एडमिशन की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए है. यहां आप जानें Top Universities in India in Hindi के बारे में विस्तार से.

भारत की टॉप 10 यूनिवर्सिटीज (Top Universities in India)

1. आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay)

  • कोर्स: B.Tech, M.Tech, PhD
  • एग्जाम: JEE Advanced
  • वेबसाइट: iitb.ac.in

2. दिल्ली विश्वविद्यालय (University of Delhi)

  • कोर्स: UG, PG, PhD
  • एग्जाम: CUET UG/PG
  • वेबसाइट: du.ac.in

3. आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi)

  • कोर्स: इंजीनियरिंग, रिसर्च
  • एग्जाम: JEE Advanced
  • वेबसाइट: iitd.ac.in

4. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU)

  • कोर्स: MA, BA, MPhil, PhD
  • एग्जाम: CUET PG
  • वेबसाइट: jnu.ac.in

5. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU)

  • कोर्स: UG, PG, मेडिकल
  • एग्जाम: CUET + NEET
  • वेबसाइट: bhu.ac.in

6. आईआईटी मद्रास (IIT Madras)

  • कोर्स: B.Tech, M.Tech
  • एग्जाम: JEE Advanced
  • वेबसाइट: iitm.ac.in

7. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU)

  • कोर्स: UG, PG, Law, Engg
  • एग्जाम: AMU Entrance/CUET
  • वेबसाइट: amu.ac.in

8. आईआईएससी बेंगलुरु (IISc)

  • कोर्स: Science & Research
  • एग्जाम: JEE, JAM, GATE
  • वेबसाइट: iisc.ac.in

9. जाधवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता

  • कोर्स: Engg, Arts, Science
  • एग्जाम: WBJEE, University Test
  • वेबसाइट: jaduniv.edu.in

10. कलकत्ता यूनिवर्सिटी (University of Calcutta)

  • कोर्स: UG, PG
  • एग्जाम: Merit/University Entrance
  • वेबसाइट: caluniv.ac.in

नोट- Top Universities in India की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी जा रही है. कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि एडमिशन आदि की पूरी जानकारी के लिए संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट जरूर चेक करें.

यह भी पढ़ें- Bihar Best BTech College: पहले राउंड में IIT Patna की सीटों पर अपडेट, ऐसी है ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक

यह भी पढ़ें- QS World Rankings 2026: IIT-NIT में एडमिशन से पहले जानें भारत का टॉप काॅलेज, ऐसे मिलता है Admission

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version