Top BTech College: इंजीनियरिंग के लिए बेस्ट है IIT दिल्ली, इस बार शुरू कर रहा ये नए कोर्स

Top BTech College: IIT दिल्ली ने इंजीनियरिंग शिक्षा में एक नया कदम उठाते हुए तीन नए पीजी डिप्लोमा कोर्स लॉन्च किए हैं. हेल्थकेयर प्रोडक्ट डेवलपमेंट, इलेक्ट्रिक व्हीकल टेक्नोलॉजी और एडवांस कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में ये कोर्स स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स को भविष्य की तकनीकों के लिए तैयार करेंगे. आईआईटी दिल्ली का यह इनोवेटिव स्टेप नए अवसर खोलेगा.

By Shubham | May 17, 2025 1:00 PM
an image

Top BTech College IIT Delhi: इंजीनियरिंग करने वालों की पहली पसंद इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी (IITs) होते हैं. यहां से पढ़ाई करने वाले लोगों का प्लेसमेंट और सैलरी पैकेज काफी अच्छा होता है. यही वजह है हर वर्ष लाखों छात्र इन IITs में एडमिशन लेते हैं. इन संस्थानों में IIT दिल्ली भी शामिल है और यह बीटेक करने वालों की पहली पसंद बना हुआ है. आईआईटी दिल्ली देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में से एक है. इस बार आईआईटी दिल्ली कुछ नए बीटेक कोर्स शुरू करने जा रहा है. अगर आप भी इंजीनियरिंग के लिए बेस्ट इंस्टिट्यूट देख रहे हैं तो IIT दिल्ली (Top BTech College IIT Delhi) के बारे में विस्तार से जानें.

IIT दिल्ली के बारे में (Best BTech College in Hindi)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Top BTech College में IIT Delhi दिल्ली का नाम काफी ऊपर है. आईआईटी दिल्ली की शुरुआत 1961 में एक इंजीनियरिंग कॉलेज के रूप में हुई थी. 1963 में इसे “राष्ट्रीय महत्व का संस्थान” घोषित किया गया. तब से अब तक यहां से करीब 45,000 से ज्यादा छात्र अलग-अलग विषयों में पढ़ाई पूरी कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें- Short Term Courses After 12th: कम समय और जल्दी जाॅब…12वीं के बाद इन शॉर्ट-टर्म कोर्स से मिलेगी बढ़िया सैलरी

ऐसी है संस्थान की रैंकिंग (Top BTech College IIT Delhi)

आईआईटी दिल्ली विज्ञान, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और सामाजिक विज्ञान जैसे कई क्षेत्रों में अंडरग्रेजुएट (UG), पोस्टग्रेजुएट (PG) और अन्य कोर्स कराता है. NIRF रैंकिंग 2024 में इसे ओवरऑल कैटेगरी में चौथा और इंजीनियरिंग कैटेगरी में दूसरा स्थान मिला है. QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में आईआईटी दिल्ली को दुनिया में 150वां स्थान मिला है यह भारत के 23 आईआईटी में से एक है.

गूगल और माइक्रोसाॅफ्ट जैसी कंपनियों में प्लेसमेंट (IIT Delhi Placement)

आईआईटी दिल्ली अब विदेश में भी विस्तार कर रहा है और जल्द ही अबू धाबी में अपना नया कैंपस शुरू करेगा यह भारत की शिक्षा को वैश्विक स्तर पर ले जाने की दिशा में एक अहम कदम है. यहां छात्रों के लिए सेमिनार, वर्कशॉप, टेक फेस्ट और अन्य कार्यक्रम होते हैंरिपोर्ट्स के मुताबिक, IIT दिल्ली के ग्रेजुएट छात्रों को इस साल अब तक 850 से ज्यादा खास जॉब ऑफर मिले हैं और यह पिछले तीन सालों में सबसे ज्यादा हैं. गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेरिकन एक्सप्रेस, बीसीजी, ओरेकल और मीशो जैसी बड़ी कंपनियों ने छात्रों को कई जॉब ऑफर दिए हैं.

यह भी पढ़ें- IIM Ranchi Placement 2025: आईआईएम रांची में टूटा प्लेसमेंट रिकाॅर्ड, हाईएस्ट पैकेज 50 लाख

इस बार 3 नए पीजी डिप्लोमा कोर्स (IIT Delhi Courses)

आईआईटी दिल्ली ने छात्रों और वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए तीन नए पीजी डिप्लोमा कोर्स शुरू करने का फैसला किया है. ये कोर्स आज की नई तकनीकों और इंडस्ट्री की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं. इन नए डिप्लोमा कोर्स में शामिल हैं:

  • हेल्थकेयर प्रोडक्ट डेवलपमेंट और मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा
  • इलेक्ट्रिक व्हीकल टेक्नोलॉजी में पीजी डिप्लोमा
  • एडवांस्ड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विद क्वांटम एंड एआई इंटीग्रेशन में पीजी डिप्लोमा.

यह भी पढ़ें- Ceasefire Meaning: सीजफायर का अर्थ क्या है और क्यों होता है? समझें विस्तार से

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version