IIT-NIT नहीं, फिर भी TCS और Deloitte में प्लेसमेंट, Highest Salary पैकेज 46 LPA

UOH Placement 2025: IIT या NIT नहीं, फिर भी University of Hyderabad ने 2025 की प्लेसमेंट में नया रिकॉर्ड बनाया है. इस साल 550 छात्रों को टॉप कंपनियों में नौकरी मिली, जिनमें TCS, Deloitte और Oracle जैसी कंपनियां शामिल हैं. सबसे ऊंचा पैकेज 46 लाख प्रति वर्ष रहा, जो MTech IT छात्र को मिला.

By Shubham | July 31, 2025 7:06 PM
an image

UOH Placement 2025 in Hindi: यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद (University of Hyderabad) ने 2024–25 के लिए प्लेसमेंट में नया रिकॉर्ड बना लिया है. इस साल छात्रों को ना केवल बेहतरीन कंपनियों में जगह मिली, बल्कि सबसे अधिक सैलरी पैकेज का रिकॉर्ड भी टूटा है. देशभर के उच्च शिक्षण संस्थानों में UoH ने अपनी मजबूत पहचान को और भी मजबूत की है. आइए जानें Hyderabad University Placement रिकाॅर्ड के बारे में विस्तार से.

UOH Placement 2025: इस साल का प्लेसमेंट क्यों है खास?

संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, इस प्लेसमेंट सीजन (Hyderabad University Placement) में 550 छात्रों को 180 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों ने नौकरी दी. पिछले साल के मुकाबले इस बार का प्रदर्शन दोगुना अच्छा रहा. सबसे हाई पैकेज 46 लाख प्रति वर्ष का रहा, जो पिछले साल के 17.89 लाख से कहीं ज्यादा है. यह पैकेज यूनिवर्सिटी के School of Computer and Information Sciences के MTech (IT) स्टूडेंट को मिला.

यह भी पढ़ें- Diploma vs Degree 2025: 12वीं के बाद डिप्लोमा और डिग्री में कौन बेहतर? Admission लेने से पहले यहां देखें

Hyderabad University Placement 2025: प्लेसमेंट डिटेल्स

UOH Placement 2025डिटेल
प्लेस हुए छात्र550 छात्र
कुल रिक्रूटिंग कंपनियां180 से अधिक कंपनियां
सबसे हाई पैकेज46 लाख प्रति वर्ष
कोर्सMTech (IT), School of Computer & Information Sciences
प्रमुख सेक्टरIT, Analytics, Finance, Education, Research, Consulting
प्रमुख रिक्रूटर्सTCS, Deloitte, Oracle, Intel, Accenture, Novartis, ICICI Bank आदि.

UOH Placement 2025: कौन-कौन सी कंपनियों ने किया रिक्रूट?

इस साल कई कंपनियां प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल हुईं और उनके नाम इस प्रकार हैं-

  • TCS, Deloitte, Oracle, Intel, Accenture, Novartis
  • ICICI Bank, Federal Bank, General Electric, Pegasystems
  • ServiceNow, Micron, Exim Bank, Lloyds, Teradata
  • S&P Global, DPS, Aakash Institute, Azim Premji Foundation आदि.

UOH Placement 2025: किन सेक्टर्स में मिली जॉब?

छात्रों को आईटी (IT), एनालिटिक्स (Analytics), फाइनेंस, रिसर्च, एजुकेशन और कंसल्टिंग जैसे विभिन्न क्षेत्रों में नौकरियां मिलीं. इससे पता चलता है कि यूनिवर्सिटी न केवल तकनीकी, बल्कि अन्य डोमेन में भी विद्यार्थियों को अच्छे से तैयार करती है.

UOH Placement 2025: प्लेसमेंट कैस हुआ?

Placement Guidance Advisory Bureau (PGAB) के चेयरमैन प्रो चेतन श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे छात्रों ने शानदार प्लेसमेंट हासिल किया. प्रेर्णा अखौरी, ट्रेनिंग और प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर ने बताया कि ऑनलाइन इंटरव्यू और वर्चुअल अस्सेसमेंट के माध्यम से प्लेसमेंट अच्छा हुआ. 

इसे भी पढ़ें- MCC NEET UG Counselling 2025: नीट UG काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन इस दिन से, MCC का Schedule यहां

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version