UP BEd Admission College List: यूपी बीएड का रिजल्ट जारी, इन कॉलेजों में होगा एडमिशन, देखें लिस्ट

UP BEd Admission 2025 Result Declared: उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अब अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाना होगा. परीक्षार्थी अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से यूपी बीएड रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

By Ravi Mallick | June 17, 2025 1:56 PM
an image

UP BEd Admission 2025: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. परीक्षार्थी अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से यूपी बीएड रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अब कॉलेज में एडमिशन लेने को लेकर कंफ्यूज हैं. ऐसे में कॉलेजों की लिस्ट (UP BEd College List) यहां देख सकते हैं.

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में कुल 344546 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे और इसमें से 305099 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. बीएड पाठ्यक्रम में कुल 2.40 लाख सीटें हैं और करीब 2300 बीएड कॉलेज हैं जहां पर विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा. इन कॉलेजों के लिए यूनिवर्सिटी की लिस्ट नीचे देख सकते हैं.

UP BEd Admission 2025 University List: इन यूनिवर्सिटी में दाखिला

क्रम संख्याविश्वविद्यालय का नामस्थान
1बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (2025 के लिए नोडल विश्वविद्यालय)झांसी
2जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालयबलिया
3सिद्धार्थ विश्वविद्यालयसिद्धार्थनगर
4ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालयलखनऊ
5गौतम बुद्ध विश्वविद्यालयनोएडा
6राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालयअलीगढ़
7मां शाकुंभरी विश्वविद्यालयसहारनपुर
8महाराजा सुहेल देव राज्य विश्वविद्यालयआज़मगढ़
9मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालयबलरामपुर
10मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालयमिर्जापुर
11गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालयमुरादाबाद
12डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालयआगरा
13लखनऊ विश्वविद्यालयलखनऊ
14डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालयअयोध्या
15चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालयमेरठ
16महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालयबरेली
17महात्मा गांधी काशी विद्यापीठवाराणसी
18सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालयवाराणसी
19वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालयजौनपुर
20दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालयगोरखपुर
21छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालयकानपुर
22राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालयप्रयागराज

UP BEd Admission Entrance Result 2025 यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.

UP BEd Counselling 2025: क्या है काउंसलिंग का नियम?

यूपी बीएड जेईई रिजल्ट आज घोषित होने के बाद जल्द ही काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी. देलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी की ओर से इसका शेड्यूल जारी होगा. काउंसलिंग के दौरान उम्मीदवार की रैंक, कैटेगरी, उपलब्ध सीटों व चॉइस वरीयता के आधार पर कॉलेजों का अलॉटमेंट होगा.

ये भी पढ़ें: JEE Toppers की पहली पसंद है यह काॅलेज, करोड़ों में प्लेसमेंट, देखें Admission के लिए CutOff

ये भी पढ़ें: NEET UG Topper 2025: पहले ही प्रयास में नीट टाॅपर, AIR-8 लाकर गाड़ा झंडा, अब AIIMS Delhi में पढ़ाई का सपना

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version