AFCAT-2/2024 : भारतीय वायु सेना ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (एएफसीएटी (एफकैट)) 2, 2024 के लिए अधिसूचना जारी की है. इस बार एफकैट के माध्यम से 304 पदों को भरा जायेगा. भारतीय वायु सेना की ओर से वर्ष में दो बार आयोजित होनेवाली एक परीक्षा, फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी दोनों शाखाओं से संबंधित है और इसमें टेक्निकल व नॉन-टेक्निकल दोनों पद शामिल हैं. भारतीय वायु सेना में करियर बनाने का इरादा रखनेवाले युवाओं के लिए यह एक महत्वपूर्ण परीक्षा है. एफकैट-2/2024 में शामिल होने के लिए इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार 28 जून, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.
जानें ब्रांच व रिक्तियों के बारे में
एफकैट एंट्री के जरिये शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) के तहत 304 पदों पर नियुक्ति की जायेगी.
ब्रांच रिक्तियां
फ्लाइंग ब्रांच पुरुष 18 महिला 11
ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल)
एयरोनॉटिकल इंजीनियर (एल) पुरुष 88 महिला 23
एयरोनॉटिकल इंजीनियर (एम) पुरुष 36 महिला 9
ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल)
वेपन सिस्टम पुरुष 14 महिला 3
एडमिन पुरुष 43 महिला 11
लॉजिस्टिक्स पुरुष 13 महिला 4
अकाउंट्स पुरुष 10 महिला 2
एजुकेशन पुरुष 7 महिला 2
मेटियोरोलॉजी पुरुष 8 महिला 2
- एनसीसी स्पेशल एंट्री में परमानेंट कमीशन की सीडीएसई रिक्तियों में से 10 प्रतिशत सीटें और शॉर्ट सर्विस कमीशन की एफकैट रिक्तियों में से 10 प्रतिशत सीटें हैं.
आप दे सकते हैं यह परीक्षा
फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल) पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% के साथ तीन साल की स्नातक डिग्री या बीई/बीटेक डिग्री प्राप्त होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार को 10+2 स्तर पर भौतिकी और गणित में प्रत्येक में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होना चाहिए.
एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रॉनिक्स) (एई(एल)) में ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) पद के लिए आवेदकों को किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी में स्नातक/पोस्ट डिग्री एवं 10+2 स्तर पर भौतिकी और गणित में प्रत्येक में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने चाहिए.
आयु सीमा
फ्लाइंग ब्रांच के लिए उम्मीदवारों की आयु 20 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए यानी उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी, 2001 से 1 जनवरी, 2005 के बीच का होना चाहिए. ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल एवं नॉन-टेक्निकल) पदों के लिए आवेदक की आयु 20 से 26 वर्ष होनी चाहिए यानी उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी, 1999 से 1 जनवरी, 2005 के बीच का होना चाहिए. इसके अतिरिक्त पाठ्यक्रम की शुरुआत में आवेदकों को अविवाहित होना चाहिए और प्रशिक्षण के दौरान विवाह सख्त वर्जित है. यह स्थिति पूरे प्रशिक्षण अवधि के दौरान फोकस और प्रतिबद्धता को बढ़ावा देती है.
चयन प्रक्रिया के हैं तीन चरण
एफकैट-2, 2024 की चयन प्रक्रिया में कई चरण शामिल हैं. सबसे पहले एक लिखित परीक्षा होगी, जिसमें 100 प्रश्न पूछे जायेंगे. ये प्रश्न कुल 300 अंकों के होंगे. परीक्षा के सभी प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को कुल 2 घंटे का समय दिया जायेगा. यह परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जायेगी. इसमें निगेटिव मार्किंग लागू है, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जायेगा. लिखित परीक्षा का आयोजन 9, 10 और 11 अगस्त, 2024 को किया जायेगा.
जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे, उन्हें वायु सेना चयन बोर्ड (एएफएसबी) साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जायेगा. एएफएसबी साक्षात्कार में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षण से गुजरना होगा. एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट-2, 2024 में सफल होनेवाले उम्मीदवार जुलाई 2025 से शुरू होने वाले पाठ्यक्रमों के लिए पात्र होंगे. इन्हें शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) प्रदान किया जायेगा.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों को एयरफोर्स की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 28 जून, 2024.
आवेदन शुल्क : इस भर्ती में शामिल होने के लिए सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 550 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
विवरण देखें : https://afcat.cdac.in/AFCAT/assets/images/news/AFCAT_02_2024/English_Notification_AFCAT_02-2024.pdf
मजबूत तैयारी से मिलेगी सफलता
- एफकैट परीक्षा में सफल होने के लिए सबसे पहले एक टाइम टेबल तैयार करें. इस टाइम टेबल में सभी विषय व टॉपिक शामिल होने चाहिए.
- परीक्षा के सिलेबस के अनुसार सभी टॉपिक को पढ़ें व नोट्स तैयार करें. ये नोट्स रिवीजन के दौरान बेहद मददगार साबित होंगे.
- एफकैट के पिछले वर्षों के क्वेश्चन पेपर और मॉक टेस्ट पेपर सॉल्व करें. इससे आपको परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों को समझने में आसानी होगी.
- इस परीक्षा में उम्मीदवारों को 120 मिनट में 100 सवालों के जवाब देने होंगे, इसके लिए टाइम मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान दें.
- अपने मजबूत और कमजोर टॉपिक्स को जानने एवं कमजोर विषयों की तैयारी को ज्यादा समय दें.
- जनरल अवेयरनेस सेक्शन की तैयारी के लिए करेंट अफेयर्स या ई-बुक्स की मदद ले सकते हैं.
- एफकैट की तैयार कर रहे युवाओं के लिए जरूरी है कि वे भारतीय वायु सेना या भारतीय सेना के संबंध में हुए नये परिवर्तनों से खुद को अपडेट रखें.
BSSC CGL Vacancy: युवाओं को बड़ी राहत, बदली CGL परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख
71st National Film Awards: शाहरुख-रानी ने जीता नेशनल अवॉर्ड, मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट
NCERT मॉड्यूल में बंटवारे का दर्द, जिन्ना कांग्रेस और माउंटबेटन दोषी
Bihar Medical College: निजी मेडिकल कॉलेजों की 50% सीटों पर सरकारी फीस पर हाईकोर्ट की रोक