Air Hostess Salary: ग्लैमरस लाइफ के साथ मोटी कमाई, एयर होस्टेस की सैलरी कर देगी हैरान
Air Hostess Salary In India: एयर होस्टेस का करियर न सिर्फ स्टाइलिश होता है, बल्कि इसमें सैलरी और बेनिफिट्स भी बेहद आकर्षक होते हैं. ऊंची कमाई, फ्री ट्रैवल, हेल्थ इंश्योरेंस, और ग्लोबल एक्सपोजर जैसी सुविधाएं इसे एक लग्जरी प्रोफेशन बना देती हैं. ऐसे में आज इस लेख में हम आपको बताएंगे एयर होस्टेस की सैलरी और उन्हें मिलने वाली सुविधाएं.
By Pushpanjali | April 12, 2025 7:50 AM
Air Hostess Salary: अगर आप भी एक स्टाइलिश और हाई-पेइंग करियर की तलाश में हैं, तो एयर होस्टेस बनना आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. आसमान में उड़ते हुए ना सिर्फ नए लोगों से मिलने का मौका मिलता है, बल्कि मोटी सैलरी और कई एक्सक्लूसिव बेनिफिट्स भी इस प्रोफेशन को बेहद खास बनाते हैं. एविएशन इंडस्ट्री में तेजी से हो रही ग्रोथ की वजह से एयर होस्टेस का करियर आज युवाओं की पहली पसंद बनता जा रहा है. खासकर कई लड़कियां अब इस क्षेत्र में बेहतर भविष्य और अच्छी सैलरी के लिए एयर होस्टेस बनने का सपना देख रही हैं. अगर आप भी इस फील्ड में कदम रखना चाहती हैं, तो आइए जानते हैं — एयर होस्टेस की सैलरी कितनी होती है और इस प्रोफेशन में किन-किन बेनिफिट्स का मिल जाता है फायदा.
एयर होस्टेस को कितनी मिलती है इन हैंड सैलरी? (Air Hostess In-Hand Salary)
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में एक शुरुआती एयर होस्टेस को सालाना करीब 5 से 9 लाख रुपये तक की सैलरी मिलती है. यह सैलरी अनुभव, एयरलाइन की ब्रांड वैल्यू, और शहर के अनुसार थोड़ी बहुत बदल सकती है. यानी एक फ्रेशर एयर होस्टेस हर महीने औसतन 40,000 से 75,000 रुपये तक आसानी से कमा सकती है. जैसे-जैसे अनुभव बढ़ता है, वैसे-वैसे कमाई भी आसमान छूने लगती है. लगभग 3 साल के अनुभव के बाद एयर होस्टेस की सैलरी 1 लाख से 1.5 लाख रुपये प्रति माह तक पहुंच सकती है. सीनियर पोजिशन या इंटरनेशनल रूट्स पर काम करने वाली एयर होस्टेस को इससे भी ज्यादा इनकम होती है.