कितनी है अजीत डोभाल की बेसिक सैलरी ? (Ajit Dobhal Salary)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (NSA) के पद के लिए केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित बेसिक सैलरी ₹1,37,500 प्रति माह है. हालांकि, इस बेसिक सैलरी के अलावा उन्हें कई तरह के भत्ते और सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं, जिससे कुल सैलरी बढ़कर लगभग ₹2 लाख प्रति माह तक पहुंच जाती है. यह सैलरी न केवल उनके पद की गरिमा को दर्शाती है, बल्कि उनके कार्यकाल, अनुभव और उन पर सौंपी गई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को भी ध्यान में रखते हुए तय की जाती है. अजीत डोभाल कई वर्षों से इस अहम पद पर कार्यरत हैं और उन्हें नीतिगत फैसलों से लेकर अंतरराष्ट्रीय कूटनीति तक, हर मोर्चे पर देश के हित में रणनीतिक भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है.
Also Read: Success Story: बिहार के सौरव शक्ति को अमेजन से मिला 1.2 करोड़ का पैकेज, IIT धनबाद से कर रहे हैं पढ़ाई
अजीत डोभाल को मिलती हैं ये सुविधाएं
नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (NSA) को न केवल ऊंची सैलरी मिलती है, बल्कि सरकार की ओर से उन्हें कई खास और वीवीआईपी स्तर की सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं. इस पद की संवेदनशीलता और जिम्मेदारियों को देखते हुए उन्हें उच्च स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाती है. अजीत डोभाल को एक हाई-सिक्योरिटी जोन में स्थित सरकारी बंगला आवंटित किया गया है, जो आधुनिक सुरक्षा प्रणालियों से लैस होता है. इसके अलावा, उनके पास हर समय विशेष रूप से तैनात सुरक्षा दस्ते रहते हैं. NSA को एक अत्याधुनिक सरकारी वाहन उपलब्ध कराया जाता है, जिसमें बुलेटप्रूफ तकनीक और संचार व्यवस्था जैसी कई विशेषताएं होती हैं. विदेशों में भारत के रणनीतिक हितों की निगरानी और बातचीत के लिए उन्हें अक्सर अंतरराष्ट्रीय दौरों पर भी भेजा जाता है, जिनका पूरा खर्च सरकार उठाती है. इन दौरों में उन्हें डिप्लोमैटिक पासपोर्ट, फर्स्ट-क्लास यात्रा और उच्चस्तरीय प्रोटोकॉल जैसी सुविधाएं दी जाती हैं. इसके साथ ही, उन्हें विशेष भत्तों और सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिलता है, जिनमें मेडिकल सुविधाएं, सरकारी क्लबों की सदस्यता, और गोपनीय कार्यों के लिए विशेष फंड जैसी व्यवस्थाएं शामिल होती हैं. कुल मिलाकर, NSA को एक ऐसा सुविधा-पैक सिस्टम मिलता है जो उन्हें पूरी तरह से देश की सुरक्षा पर केंद्रित रहने में मदद करता है.
Also Read: Success Story: IIT, IIM नहीं बिहार के इस कॉलेज से शांभवी को मिली Google में जॉब, पैकेज लाखों में