Achyuta Samanta: अमेरिका में भारत को सम्मान, भारतीय शिक्षाविद अच्युत सामंत के नाम पर किया शोध संस्थान का नामकरण

Achyuta Samanta: अमेरिका में भारत को विशेष सम्मान मिला है. यूएस के सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क ने प्रसिद्ध भारतीय शिक्षाविद, समाजसेवी एवं कीट और कीस के संस्थापक डॉ अच्युत सामंत के सम्मान में एक शोध संस्थान का नामकरण किया है.

By Pritish Sahay | May 23, 2025 1:43 PM
an image

Achyuta Samanta: अमेरिका के प्रतिष्ठित सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क ने प्रसिद्ध भारतीय शिक्षाविद, समाजसेवी एवं कीट और कीस के संस्थापक डॉ अच्युत सामंत के सम्मान में एक शोध संस्थान का नामकरण किया है.

यह संस्थान है- अच्युत सामंत इंडिया इनिशिएटिव क्यूनी क्रेस्ट इंस्टिट्यूट. अमेरिकी छात्रों को भारत, विशेष रूप से ओडिशा की सांस्कृतिक विरासत, आदिवासी विकास और शिक्षा के क्षेत्र में डॉ सामंत के योगदान पर गहन शोध का अवसर प्रदान करेगा.

इस अवसर पर डॉ सामंत ने कहा “यह मेरे लिए ही नहीं, बल्कि संपूर्ण ओडिशा, कीट और कीस-परिवार के लिए एक अत्यंत गौरव का क्षण है. सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क ने शोध संस्थान का नामकरण उनके नाम पर किया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version