Banasthali Vidyapeeth Annual Festival: वनस्थली विद्यापीठ में 88वां वार्षिक उत्सव समारोह बड़े धूमधाम के साथ आयोजित किया गया. समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की
जयपुर: वनस्थली विद्यापीठ का 88वां वार्षिकोत्सव संपन्न 20 फरवरी को संपन्न हो गया. समारोह के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला थे. वनस्थली सेवा दल के बैंड द्वारा सलामी देने के बाद छात्राओं ने पारंपरिक शैली में सूत की माला पहनाकर एवं स्वागत गान के द्वारा उनका अभिनंदन किया.
राजस्थान के निवाई (टोंक) स्थित वनस्थली विद्यापीठ के वार्षिकोत्सव में सम्मिलित होने से पूर्व शिक्षा के इस प्रतिष्ठित केंद्र के संस्थापक, संविधान सभा के सदस्य और राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री श्री हीरालाल शास्त्री जी तथा पद्मभूषण श्रीमती रतन शास्त्री जी को नमन किया।#Rajasthan pic.twitter.com/TDbXb5cIGL
— Om Birla (@ombirlakota) February 20, 2024
कुलपति प्रो ईना आदित्य शास्त्री ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने संबोधन में कहा कि यह शिक्षा की तपोभूमि है. यह संस्थापकों के त्याग और बलिदान से उत्पन्न विचारों की सिद्धि का प्रतिरूप है. वनस्थली ‘महिला युवा संसद’ के ‘प्रश्नकाल’ में शामिल होकर उन्होंने कहा कि महिला युवा संसद के पक्ष और विपक्ष के प्रदर्शन को देखकर कह सकता हूं कि भारत के संसद में भी वनस्थली विद्यापीठ की बेटियां नेतृत्व करेंगी. वनस्थली विद्यापीठ के अध्यक्ष प्रो सिद्धार्थ शास्त्री ने भी सभा को संबोधित किया. वनस्थली सेंटर ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के निदेशक डॉ अंशुमान शास्त्री ने धन्यवाद ज्ञापित किया.
BSSC CGL Vacancy: युवाओं को बड़ी राहत, बदली CGL परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख
71st National Film Awards: शाहरुख-रानी ने जीता नेशनल अवॉर्ड, मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट
NCERT मॉड्यूल में बंटवारे का दर्द, जिन्ना कांग्रेस और माउंटबेटन दोषी
Bihar Medical College: निजी मेडिकल कॉलेजों की 50% सीटों पर सरकारी फीस पर हाईकोर्ट की रोक