BDL recruitment : भारत डायनामिक्स लिमिटेड में ट्रेनी इंजीनियर समेत 212 वेकेंसी

इंजीनियरिंग की डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त करनेवाले युवाओं से भारत डायनामिक्स लिमिटेड ने 212 पदों पर आवेदन मांगे हैं. जानें विस्तार से...

By Prachi Khare | July 24, 2025 1:00 PM
an image

BDL recruitment : भारत डायनामिक्स लिमिटेड ने कांट्रेक्ट (टेंपरेरी) आधार पर ट्रेनी इंजीनियर एवं ट्रेनी डिप्लोमा असिस्टेंट समेत कुल 212 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति कंपनी की किसी भी इकाई/ कार्यालय में की जा सकती है.

कुल पद 212

ट्रेनी इंजीनियर
इलेक्ट्रॉनिक्स 50
मेकेनिकल 30
इलेक्ट्रिकल 10
कंप्यूटर साइंस 10
ट्रेनी ऑफिसर
फाइनेंस 5
एचआर 4
बिजनेस डेवलपमेंट 3
ट्रेनी डिप्लोमा असिस्टेंट
इलेक्ट्रॉनिक्स 40
मेकेनिकल 30
इलेक्ट्रिकल 10
कंप्यूटर साइंस 10
ट्रेनी असिस्टेंट
फाइनेंस 5
एचआर 5

आवश्यक योग्यता

ट्रेनी इंजीनियर पद के लिए संबंधित डिसिप्लिन में बीई/ बीटेक डिग्री प्राप्त करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. ट्रेनी डिप्लोमा असिस्टेंट पद के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन, ऑटोमेशन एंड रोबोटिक्स जैसे संबंधित डिसिप्लिन में तीन वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.

इसे भी पढ़ें : CSBS recruitment 2025 : बिहार पुलिस एवं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में होगी चालक सिपाही के 4361 पदों पर भर्ती

आयु सीमा

सभी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष तय है. आयु की गणना 10 अगस्त, 2025 के आधार पर की जायेगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकमन आयु सीमा में छूट दी जायेगी.

वेतन

ट्रेनी इंजीनियर/ ट्रेनी ऑफिसर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को कांट्रेक्ट अवधि के प्रथम वर्ष 29,500 रुपये प्रतिमाह, दूसरे वर्ष 32,500 रुपये प्रतिमाह, तीसरे वर्ष 35,500 रुपये प्रतिमाह और चौथे वर्ष 38,500 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे. वहीं, ट्रेनी डिप्लोमा असिस्टेंट एवं ट्रेनी असिस्टेंट पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रथम वर्ष 24,500 रुपये प्रतिमाह, दूसरे वर्ष 26,000 रुपये प्रतिमाह, तीसरे वर्ष 27,500 रुपये प्रतिमाह और चौथे वर्ष 29,000 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा एवं पर्सनल इंटरव्यू में दी गयी परफॉर्मेंस के आधार पर किया जायेगा.

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 10 अगस्त, 2025.
विवरण देखें : https://bdl-india.in/sites/default/files/BDL-Advt%202025-3_webhost.pdf

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version