IIM Bodhgaya placement :आईआईएम बोधगया शानदार प्लेसमेंट
आईआईएम बोधगया की प्लेसमेंट की बात करें तो यह कॉलेज अपने शानदार प्लेसमेंट को लेकर चर्चा में रहता है. बोधगया में प्लेसमेंट सीजन खत्म होते ही कई रिकॉर्ड सामने आए. आपको बता दें कि आईआईएम बोधगया के 2021-2023 सत्र के छात्रों का सफल प्लेसमेंट हुआ. इस साल का हाईएस्ट प्लेसमेंट पैकेज 48.58 लाख रुपये सालाना रहा, जो पिछले साल की तुलना में दोगुना बढ़ गया है.
इसके अलावा, आईआईएम बोधगया अपने कैंपस प्लेसमेंट, समर इंटर्नशिप और रेगुलर कोर्स के लिए भी अक्सर चर्चाओं में रहता है. इस बार कैंपस प्लेसमेंट में 266 छात्रों को जॉब मिली है 2022-2024 बैच को 100% प्लेसमेंट मिला और इस प्लेसमेंट प्रक्रिया में देश भर की 120 विभिन्न कंपनियों ने हिस्सा लिया.
Bihar Board 12th Result 2025 LIVE: यहां चेक करें रिजल्ट
IIM Bodhgaya Admission process : कैसे होगा एडमिशन?
अगर आप आईआईएम बोधगया में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको CAT की परीक्षा देना अनिवार्य होगा. सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को स्नातक में कम से कम 50% अंक और एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को न्यूनतम 45% अंक प्राप्त करने होंगे. चयन प्रक्रिया में CAT स्कोर को 45%, व्यक्तिगत उपस्थिति (PI) को 25% और प्रोफाइल को 30% वेटेज दिया जाएगा. प्रोफाइल वेटेज में पीआई के लिए 20%, डब्ल्यूएटी (WAT) के लिए 5%, अकादमिक प्रोफाइल के लिए 14% और कार्य अनुभव के लिए 16% वेटेज शामिल होगा. इन सभी मानकों के आधार पर ही अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी.
अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी इसकी आधिकारिक वेबसाइट iimbg.ac.in जाकर देख सकते हैं.
Also Read :Bihar Top ITI College: ये हैं बिहार के टॉप आईटीआई कॉलेज, जानें कैसे लें एडमिशन