BHEL recruitment 2025 : भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में आर्टिसन की 515 वेकेंसी
दसवीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई की योग्यता प्राप्त करनेवाले युवाओं से भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने आर्टिसन पदों पर आवेदन मांगे हैं...
By Prachi Khare | July 17, 2025 12:03 PM
BHEL recruitment 2025 : भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने विभिन्न ट्रेड्स के अंतर्गत आर्टिसन के 515 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों को बॉयलर ऑक्सिलरी प्लांट, रानीपेट, तमिलनाडु. हेवी प्लेट्स एंड वेसल्स प्लांट, विशाखापट्टनम, आंध्र प्रदेश. हेवी इक्विपमेंट रिपेयर प्लांट, वाराणसी, उत्तर प्रदेश. इलेक्ट्रॉनिक्स डिवीजन बेंगलुरु, कर्नाटक. फैब्रिकेशन, स्टैम्पिंग एवं इंसुलेटर प्लांट, जगदीशपुर, उत्तर प्रदेश. हेवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट प्लांट, हरिद्वार, उत्तराखंड. सेंट्रल फाउंड्री एवं फोर्ज प्लांट हरिद्वार, उत्तराखंड. हेवी पावर इक्विपमेंट प्लांट, हैदराबाद, तेलंगाना. हेवी इलेक्ट्रिकल प्लांट भोपाल, मध्य प्रदेश. ट्रांसफार्मर प्लांट झांसी, उत्तर प्रदेश. हाइ प्रेशर बॉयलर प्लांट तिरुचिरापल्ली में भरा जायेगा.
मान्यताप्राप्त संस्थान से दसवीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों से नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष तय है. आयु की गणना 1 जुलाई, 2025 के आधार पर की जायेगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.
वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों को 29,500 से 65,000 रुपये प्रतिमाह वेतनमान के रूप में प्रदान किये जायेंगे.
चयन प्रक्रिया
आर्टिसन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा एवं स्किल टेस्ट के आधार पर किया जायेगा. चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के उम्मीदवारों को 1072 रुपये अदा करने होंगे. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 472 रुपये तय है. अंतिम तिथि : 12 अगस्त, 2025. अन्य जानकारी के लिए देखें :https://careers.bhel.in/ar_2025/Artisan_Detailed%20AD.pdf