BHU UG 2024 Seat Allotment: बीएचयू ने जारी किया सीट आवंटन परिणाम, चेक करें राउंड 1 कट ऑफ सूची
BHU UG 2024 Seat Allotment: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने बीएचयू यूजी 2024 का सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया है. उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर सीट आवंटन परिणाम देख सकते हैं.
By Rupali Das | August 18, 2024 3:24 PM
BHU UG 2024 Seat Allotment: 17 अगस्त 2024 को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा बीएचयू यूजी 2024 राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम जारी किया गया है. एक नोटिस जारी हुआ था कि 17 अगस्त को शाम 6:00 बजे के बाद वेबसाइट पर सीट आवंटन सूची देखने के लिए लिंक सक्रिय हो जाएगा. हालांकि, ऑफिशियल वेबसाइट द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई है.
यहां देखें कट ऑफ
जिन उम्मीदवारों ने बीएचयू यूजी 2024 की काउंसलिंग राउंड के लिए पंजीकरण किया था, वो विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर कट ऑफ चेक कर सकते हैं. जितने उम्मीदवारों ने राउंड 1 में आवंटित सीटें सुरक्षित कर ली है. उन्हें 20 अगस्त 2024 को शाम 5:00 बजे तक ऑनलाइन प्रवेश शुल्क जमा करना होगा. बीएचयू द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस में बताया गया है की सीट और प्रवेश सुरक्षित करने के लिए उम्मीदवारों को प्रवेश शुल्क देना अनिवार्य है.
ऐसे उम्मीदवार जो बनारस हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा बीएचयू यूजी 2024 राउंड 1 में आवंटित सीटों के परिणाम देखना चाहते हैं. वो नीचे बताए गए चरणों के अनुसार चेक कर सकते हैं:
• सीट आवंटन परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट bhucuet.samarth.edu.in पर जाएं.
• वेबसाइट में उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध बीएचयू (BHU) यूजी 2024 राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
• इस लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार लॉगिन विवरण दर्ज कर और सबमिट पर क्लिक करें.
• सबमिट पर क्लिक करते स्क्रीन पर आपका सीट आवंटन परिणाम प्रदर्शित होगा.
• आप स्क्रीन पर दिख रहे सीट आवंटन परिणाम की जांच कर कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें.
• भविष्य की जरूरत के लिए आप इस परिणाम की एक हार्ड कॉपी अपने पास प्रिंट कर रख लें.