BHU UG ADMISSION 2024: बीएचयू में CUET के आधार पर रजिस्ट्रेशन करने का आज आखिरी मौका
BHU UG ADMISSION 2024: बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में स्नातक कोर्स में दाखिले के लिए CUET UG 2024 के माध्यम से आवेदन करने का आज आखिरी मौका है.इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं.
By Pranav Aditya | August 10, 2024 6:54 PM
BHU UG ADMISSION 2024: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में CUET UG 2024 के जरिए अंडरग्रेजुएट में दाखिले की अंतिम तिथि आज यानी 10 अगस्त 2024 है. ऐसे छात्र जिन्होंने CUET UG परीक्षा पास कर ली है और BHU में अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन लेने को इच्छुक हैं, वे जल्दी से bhucuet.samarth.edu.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवारों द्वारा चुने प्रेफरेंस 13 अगस्त को ऑटो लॉक कर दिए जाएंगे
प्रेफरेंस भरने और प्रवेश शुल्क जमा करने की विंडो भी आज तक ही खुली हुई है. सभी सेव्ड और सबमिट की गई प्रेफरेंसेस 13 अगस्त को ऑटो-लॉक कर दी जाएंगी. उम्मीदवार प्रोग्राम का चयन कर सकते हैं और बाद में कॉमन एडमिशन पोर्टल (सीएपी) पोर्टल के माध्यम से अपनी प्रेफरेंसेस को चुन सकते है.
BHU UG ADMISSION 2024: CUET UG 2024 परिणाम 28 जुलाई को हुआ था घोषित
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के द्वारा जुलाई को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, CUET UG 2024 का रिजल्ट 28 जुलाई को घोषित कर दिया गया था. 15 मई से 29 मई 2024 के बीच आयोजित हुए CUET अंडरग्रेजुएट परीक्षा में 13 लाख से ज्यादा छात्र उपस्थित हुए थे.
ऐसे करें BHU में यूजी में दाखिले के आवेदन
•BHU की आधिकारिक वेबसाइट bhucuet.samarth.edu.in को ओपन करें.
•मुख्यपृष्ठ पर ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ लिंक को क्लिक करें.
•आवश्यक विवरण दर्ज करें, वन टाइम पासवर्ड वेरिफिकेशन के बाद, अपना पासवर्ड बनाएं और फिर से लॉग इन करें.
•नाम, जन्म तिथि, ईमेल आदि सहित आवश्यक डिटेल्स को दर्ज करें.
•एकेडमिक्स डिटेल्स दर्ज करके अपनी एलिजिबिलिटी को चेक करें.
•अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करके डिटेल्स की जांच करें और फॉर्म को जमा करें.
•आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट भी अपने पास निकाल लें.