BHU में Admission के लिए करना होगा ये काम, देखें डिटेल नहीं तो जा सकती है सीट!

BHU UG Admission 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। इच्छुक छात्र CUET स्कोर के आधार पर बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख जुलाई 31 है। समय पर रजिस्ट्रेशन करें, ताकि आपको वांछित कोर्स और कॉलेज मिल सके.

By Shubham | July 17, 2025 10:08 AM
an image

BHU UG Admission 2025 in Hindi: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने एकेडमिक सेशन 2025-26 के लिए स्नातक (UG) कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिन स्टूडेंट्स ने CUET UG 2025 परीक्षा पास की है, वे BHU की आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in या bhucuet.samarth.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यहां आप BHU UG Admission 2025 की डिटेल देखें.

BHU UG Admission 2025: सिर्फ इस आधार पर एडमिशन

BHU की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, सभी UG कोर्स में एडमिशन केवल CUET UG 2025 स्कोर के आधार पर ही दिया जाएगा. BHU ने इसके लिए कॉम्बाइंड अलॉटमेंट प्रोग्राम (CAP UG 2025) लागू किया है.” आवेदन करने से पहले छात्र को BHU का UG इनफॉर्मेशन बुलेटिन 2025 जरूर पढ़ लेना चाहिए.

BHU UG Admission 2025: रजिस्ट्रेशन फीस

  • सामान्य (UR), ओबीसी-एनसीएल और EWS वर्ग के छात्रों को रजिस्ट्रेशन के लिए 500 (नॉन-रिफंडेबल) फीस देनी होगी
  • SC/ST/PwBD (दिव्यांग) श्रेणी के छात्रों को 250 फीस देनी होगी
  • रजिस्ट्रेशन के लिए NTA एप्लिकेशन नंबर अनिवार्य है, इसलिए छात्रों के पास एक वैध NTA नंबर होना चाहिए.

यह भी पढ़ें- CUET UG Admission 2025: DU के Sri Venkateswara College में कैसे मिलेगा एडमिशन? CUTOFF और Course लिस्ट यहां

BHU UG Admission 2025: किन दस्तावेजों की जरूरत होगी?

रजिस्ट्रेशन के समय छात्रों को नीचे दिए गए दस्तावेजों की स्कैन की गई कॉपी (PDF या JPEG फॉर्मेट में) अपने पास तैयार रखनी होगी-

  • कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • कैटेगरी सर्टिफिकेट (अगर लागू हो)
  • अन्य जरूरी दस्तावेज.

BHU UG Admission 2025: छात्र क्या करें?

BHU ने कहा है कि छात्र की जन्म तिथि, जेंडर, कैटेगरी और चुना गया UG कोर्स CUET फॉर्म में दी गई डिटेल से मैच होना चाहिए. अगर जानकारी में कोई गड़बड़ी पाई गई तो छात्र का आवेदन रद्द कर दिया जाएगा.

BHU UG एडमिशन 2025 के लिए योग्यता

BHU में स्नातक कोर्स के लिए एडमिशन के लिए ये योग्यता जरूरी है-

  • CUET UG 2025 में कौन सा टेस्ट चुना है
  • BHU के UG कोर्स के लिए प्राप्त NTA-CUET स्कोर
  • 12वीं (इंटरमीडिएट) में पढ़े गए विषय
  • 12वीं कक्षा में प्राप्त कुल प्रतिशत अंक.

BHU UG Admission 2025: अंतिम तारीख

BHU में UG कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 है. छात्र समय रहते सभी दस्तावेजों के साथ आवेदन कर लें.

यह भी पढ़ें- MBBS के बाद भी अधूरा रह जाएगा डॉक्‍टर बनने का सपना, इन Admission नियमों ने उड़ा दी नींद!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version