Bihar Board Toppers Prize: बिहार बोर्ड टॉपर्स की बल्ले-बल्ले, 12वीं में किया टॉप तो मिलेगी दोगुनी राशि
Bihar Board 10th 12th Toppers Prize: बिहार बोर्ड टॉपर्स को मिलने वाली राशि और प्राइज में किया गया बड़ा बदलाव. अब टॉप करने वालों को मिलेगी दोगुनी राशि, यहां देखें पूरी डिटेल्स.
By Pushpanjali | March 25, 2025 10:41 AM
Bihar Board 10th 12th Toppers Prize: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) जल्द ही कक्षा 12वीं परीक्षा का परिणाम घोषित करने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2025 मार्च के आखिरी सप्ताह में जारी किया जा सकता है. इस वर्ष 12,92,313 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया, और वे अब बेसब्री से अपने परिणामों का इंतजार कर रहे हैं. साथ ही आपको बता दें कि बिहार बोर्ड इस बार टाॅपर्स के लिए खास सौगात लेकर आया है जिसके तहत उन्हें अब दोगुना इनाम और राशि दिया जाएगा. यहां देखें टाॅपर्स को मिलने वाले प्राइज और राशि की डिटेल्ड जानकारी.
Bihar Board 10th, 12th के टॉपर्स को अब मिलेगी दोगुनी राशि
इस साल बिहार बोर्ड ने टॉपर्स को मिलने वाली पुरस्कार राशि को दोगुना कर दिया है. अब 12वीं और 10वीं दोनों कक्षाओं के टॉपर्स को पहले से ज्यादा इनाम मिलेगा.
पहले स्थान पर आने वाले छात्र को 2 लाख रुपये, एक लैपटॉप, प्रमाण पत्र, और मेडल मिलेगा.
दूसरे स्थान के छात्र को 1.5 लाख रुपये मिलेंगे, जो पहले 75,000 रुपये थे.
तीसरे स्थान पर आने वाले छात्र को 1 लाख रुपये मिलेंगे.
चौथे से दसवें स्थान तक के छात्रों को 30,000 रुपये दिए जाएंगे.
इस बदलाव से छात्रों को पढ़ाई के लिए और अधिक प्रेरणा मिलेगी.
बिहार बोर्ड इंटर 2024 परीक्षा के टाॅपर्स (BSEB Inter 2024 Topper)
स्ट्रीम
टॉपर का नाम
अंक (%)
साइंस
मृत्युंजय कुमार
481 (96.20%)
कॉमर्स
प्रिया कुमारी
95.60%
आर्ट्स
तुषार कुमार
482 (96.40%)
कैसे डाउनलोड करें बिहार बोर्ड इंटर( 12वीं ) का परिणाम ?
छात्र सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर “Bihar Board Result 2025” या “बिहार बोर्ड रिजल्ट” के लिंक पर क्लिक करें.
रोल नंबर, रोल कोड और अन्य डिटेल्स दर्ज करें.
सबमिट पर क्लिक करें.
सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा.
रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेकर रखें.