Sarkari Naukri: बिहार में स्वास्थ्य विभाग में 20016 पदों पर बहाली की तैयारी शुरू, पद और सीटों की जानकारी आयी…

Sarkari Naukri : बिहार में स्वास्थ्य विभाग में बंपर वैकेंसी आने वाली है. 20016 पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. महालेखाकार की मंजूरी मिलने के बाद नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो जाएग.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 21, 2025 6:37 AM
an image

Sarkari Naukri: बिहार में सरकारी नौकरी की बहार आने वाली है. स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही 20016 पदों पर नियुक्ति होगी. इसके लिए विभाग ने कैबिनेट से अनुमति मिलने के बाद विभिन्न स्तर के 20016 अतिरिक्त पदो के सृजन की स्वीकृति महालेखाकार से मांगी है. इसमें खासतौर पर 3613 प्राथमिक और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में जनरल डयूटी मेडिकल ऑफिसर उप-संवर्ग के डॉक्टरों की तीन वर्ष की अनिवार्य पदस्थापना की जायेगी.

ये है स्वास्थ्य विभाग की तैयारी…

दरअसल, राज्य सरकार ने पब्लिक हेल्थ और हास्पिटल मैनेजमेंट की चुनौतियों, कौशल और विशेषज्ञता की आवश्यकता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग में अलग-अलग निदेशालय बनाये हैं. इसके तहत लोक स्वास्थ्य संवर्ग (पब्लिक हेल्थ कैडर) और अस्पताल प्रबंधन संवर्ग (हॉस्पिटल मैनेजमेट कैडर) का भी गठन हुआ है. पब्लिक हेल्थ व हास्पिटल मैनेजमेंट निदेशालय नाम से गठित इन निदेशालयों के संचालन को 20016 पद स्वीकृत किये गये हैं.

कब शुरू होगी प्रक्रिया?

पत्र में सरकार के निर्णय का हवाला देकर कहा है कि दो निदेशालय के आवश्यक संवर्ग का गठन, पुनर्गठन और आवश्यक पदों का सृजन किया गया है. सरकार के निर्णय के बाद विभाग में तीन निदेशालय लोक स्वास्थ्य निदेशालय, स्वास्थ्य सेवाएं निदेशालय और चिकित्सा शिक्षा निदेशालय हो जायेंगे. इनमें अलग-अलग महानिदेशक होगे. साथ ही अतिरिक महानिदेशक सह विशेष सचिव का भी एक पद होगा. विभाग ने पदवार ब्योरा भी एजी को भेजा है. एजी की स्वीकृति के बाद इन पदो पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है.

लोक स्वास्थ्य निदेशालय के विभिन्न संवर्ग के पद

  • कम्यूनिटी परोसेस मैनेजमेट कैडर – 534,
  • इंटोमोलाजी – 38,
  • बिहार हेल्थ सर्विस – 1305,
  • बिहार पब्लिक हेल्थ सर्विस – 739,
  • फार्मासिस्ट कैडर – 1021,
  • लैबोरेटरीज टेकनीशियन – 1776,
  • डाटा सहायक कैडर – 572,
  • आप्थोमलिक सहायक कैडर – 534,
  • अन्य विभाग से प्रतिनियुक्त- 86

स्वास्थ्य सेवाएं निदेशालय के विभिन्न संवर्ग के पद

  • डाटा सहायक कैडर – 571,
  • आप्थोमलिक सहायक कैडर -346,
  • अन्य विभाग से प्रतिनियुक – 24,
  • नर्स कैडर – 9839,
  • हास्पिटल मैनेजर कैडर – 667,
  • फिजियोथेरेपिस्ट कैडर – 748,
  • मेडिकल रिकार्ड टेक्नीशियन – 23,
  • हेल्थ काउंसलर कैडर – 479,
  • सेनेटरी सुपरवाइजर – 723
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version