Bihar JEE Main Topper 2025: मिथिला के लाल ने किया कमाल, जेईई के दोनों सेशन में हर्ष को 100 परसेंटाइल

Bihar JEE Main Topper 2025: जेईई मेन के सेशन 2 का रिजल्ट जारी हो चुका है. जेईई मेन परीक्षा में बिहार के लाल ने कमाल कर दिया है. JEE Main में बिहार के रहने वाले हर्ष झा ने 100 परसेंटाइल लाकर इतिहास रच दिया है. बता दें कि इस साल 24 छात्रों को 100 परसेंटाइल मार्क्स प्राप्त हुए हैं.

By Ravi Mallick | April 19, 2025 10:10 AM
an image

Bihar JEE Main Topper 2025: देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली जेईई मेन परीक्षा में बिहार के लाल ने कमाल कर दिया है. जेईई मेन के सेशन 2 का रिजल्ट जारी हो चुका है. इसमें टॉपर्स लिस्ट में बिहार के रहने वाले हर्ष झा (JEE Main Topper From Bihar) का भी नाम है. बिहार के इस लाल ने जेईई मेन के दोनों सेशन में टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाई है.

Bihar JEE Main Topper 2025: जेईई मेन में हर्ष झा टॉपर

हर्ष ने जेईई मेंस के सेशन वन की परीक्षा में 100 परसेंटाइल लाकर पूरे देश में टॉप किया था. हर्ष मूलरूप से बेगुसराय के रहने वाले हैं. हालांकि, हर्ष के पिता झारखंड के गुमला डीएवी स्कूल में गणित के शिक्षक हैं. हर्ष ने 10वीं की परीक्षा डीएवी गुमला से ही पास की है.

10वीं पूरा करने के बाद हर्ष दिल्ली चले गए. हर्ष झा ने दिल्ली के एसजीएन पब्लिक स्कूल, नांगलोई 12वीं की परीक्षा पास की है. इसके बाद वो जेईई मेन की तैयारी में लग गए. बता दें कि हर्ष को जेईई मेन के दोनों ही सेशन में 100 परसेंटाइल मार्क्स प्राप्त हुए हैं.

ये भी पढ़ें: JEE Main Jharkhand Topper 2025: जेईई मेन का रिजल्ट जारी, जमशेदपुर के आर्यन टॉपर्स लिस्ट में

JEE Main 2025 Toppers: जेईई में 24 छात्रों को 100 परसेंटाइल

राज्यटॉपर्स के नाम
राजस्थानओम प्रकाश बेहरा, सक्षम जिंदल, अर्णव सिंह, रजित गुप्ता, मोहम्मद अनस, आयुष सिंघल, लक्ष्य शर्मा
आंध्र प्रदेशसांई मनोगना
दिल्लीदक्ष, हर्ष झा
गुजरातशिवेन विकास तोशनीवाल, आदित प्रकाश
कर्नाटककुशागरा गुप्ता
महाराष्ट्रआयुष रवि चौधरी, सांध्यिय श्राफ, विषाद जैन
तेलंगानावी. अजय रेड्डी, बनी ब्राता माझी, हर्ष ए. गुप्ता
उत्तर प्रदेशश्रेयस लोहिया, कुशाग्र बेंग्या, सौरभ
पश्चिम बंगालदेवदत्ता माझी, ए. नंदी

जेईई मेन 2025 के सेशन में 100 पर्सेंटाइल पाने वाले 24 टॉपरों में 22 लड़के और 2 लड़कियां शामिल हैं. जेईई मेन परीक्षा क्रैक करने वाले छात्रों को जेईई एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होना होता है.

ये भी पढ़ें: JEE Mains Topper 2025: बिहार के अब्दुल्ला ने जेईई मेन में लहराया परचम, 24 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version