Bihar Police SI: बिहार में ये कैंडिडेट्स नहीं बन पाएंगे SI, आवेदन हुए रद्द

Bihar Police SI Recruitment 2025: BPSSC ने मद्य निषेध विभाग में SI भर्ती के तहत 1681 उम्मीदवारों के आवेदन रद्द कर दिए हैं. रिजेक्ट लिस्ट में नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर जारी किए गए हैं, जिसे उम्मीदवार bpssc.bihar.gov.in पर देख सकते हैं.

By Pushpanjali | April 30, 2025 12:40 PM
an image

Bihar Police SI Recruitment 2025: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में सब इंस्पेक्टर (SI) पदों की भर्ती प्रक्रिया के तहत बड़ी कार्रवाई की है। आयोग ने तीन अलग-अलग कारणों से कुल 1681 उम्मीदवारों के आवेदन पत्र रद्द कर दिए हैं. बीपीएसएससी ने इन अभ्यर्थियों की रिजेक्ट लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर दोनों दिए गए हैं. जिन उम्मीदवारों के फॉर्म निरस्त हुए हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर सूची चेक कर सकते हैं.

इन कारणों से रिजेक्ट हुए फाॅर्म

  • 523 अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन खुद वापस ले लिए.
  • 23 उम्मीदवारों के दो या उससे अधिक आवेदन पाए गए, जिसके चलते उनके फॉर्म रद्द कर दिए गए.
  • 1135 अभ्यर्थियों ने केवल रजिस्ट्रेशन कराया, लेकिन आवेदन पत्र जमा नहीं किया, इसलिए उनके फॉर्म अमान्य कर दिए गए.

कब होगी बिहार SI की परीक्षा ?

बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) द्वारा सब इंस्पेक्टर (SI) पदों के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा का आयोजन रविवार, 18 मई 2025 को किया जाएगा. यह परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित होगी। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचना अनिवार्य है, जिसके लिए रिपोर्टिंग का समय सुबह 8:30 बजे तय किया गया है. सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से कम से कम एक घंटे पहले केंद्र पर पहुंचें ताकि बायोमेट्रिक सत्यापन और अन्य औपचारिकताएं समय पर पूरी हो सकें. परीक्षा के दौरान एडमिट कार्ड के साथ वैध फोटो पहचान पत्र लाना अनिवार्य है. आयोग ने उम्मीदवारों से कहा है कि वे परीक्षा के दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उनका पालन करें, ताकि परीक्षा में किसी प्रकार की कठिनाई न हो.

कब तक जारी होगा बिहार पुलिस SI का E-Admit Card?

उम्मीदवारों के ई-एडमिट कार्ड 3 मई 2025 से बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे. परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों को वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी) साथ लाना अनिवार्य होगा. अगर किसी उम्मीदवार को ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में परेशानी होती है, तो वे 13 मई 2025 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच आयोग के कार्यालय (पता: 5, हार्डिंग रोड, पटना-800001) में आवश्यक दस्तावेजों के साथ जाकर अपना डुप्लिकेट एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.

कैसा होता है बिहार पुलिस SI परीक्षा का पैटर्न ?

बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर (BPSSC SI) भर्ती परीक्षा दो चरणों में पूरी की जाएगी — प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा. प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवारों को कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न हल करने होंगे, जो कुल 200 अंकों के होंगे. इस परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय निर्धारित है. मुख्य परीक्षा में दो पेपर होंगे. पहला पेपर सामान्य हिन्दी का होगा, जिसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे और यह पेपर 200 अंकों का होगा. दूसरा पेपर सामान्य अध्ययन तथा अन्य विषयों पर आधारित रहेगा, जिनमें सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भारतीय इतिहास, भूगोल, गणित और मानसिक योग्यता जैसे टॉपिक शामिल हैं. इस पेपर में भी 100 प्रश्न होंगे, जो कुल 200 अंकों के होंगे, और परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी. दोनों चरणों में सफल उम्मीदवारों को आगे की चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा.

Also Read: UPSC Success Story: झारखंड में अखबार बांटने वाले का बेटा बना अफसर, पिता रोक नहीं पाए आंसू, देखें VIDEO

Also Read: UPSC Success Story: माॅडल नहीं, UPSC टाॅपर! खूबसूरती देख फटी रह जाएंगी आंखें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version