Bihar School Holidays in April 2025: अप्रैल में बिहार के स्कूलों में इतने दिन की छुट्टी, यहां देखें लिस्ट

Bihar School Holidays in April 2025 in Hindi: भारत में स्कूलों में अप्रैल 2025 में कई छुट्टियां होंगी क्योंकि महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक त्योहार होते हैं. इसलिए यहां आपको बिहार के स्कूलों में अप्रैल 2025 में होने वाली छुट्टियों की लिस्ट यहां बताई जा रही है.

By Shubham | April 1, 2025 8:41 PM
an image

Bihar School Holidays in April 2025 in Hindi: भारत में स्कूलों में अप्रैल 2025 में कई छुट्टियां होंगी क्योंकि महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक त्योहार होते हैं. हिंदू और जैन त्योहारों से लेकर ईसाई धर्म के अनुष्ठानों तक इस महीने में राम नवमी, महावीर जयंती और गुड फ्राइडे जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार शामिल हैं. इसके अलावा अप्रैल में ही डाॅ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई जाती है और इस दिन भी अवकाश रहता है. इसलिए आपको बिहार के स्कूलों में अप्रैल 2025 में होने वाली छुट्टियों की लिस्ट यहां बताई जा रही है.

अप्रैल 2025 में स्कूल की छुट्टियां (Bihar School Holidays in April)

अप्रैल 2025 में स्कूल की छुट्टियां (Bihar School Holidays in April) इस प्रकार हैं-

तारीखत्यौहारत्यौहार का महत्व
6 अप्रैल 2025राम नवमीइस दिन भगवान राम का जन्मोत्सव मनाया जाता है. श्रद्धालु उपवास रखते हैं, मंदिरों में विशेष पूजा होती है और कई राज्यों में सरकारी अवकाश रहता है.
8 अप्रैल 2025हनुमान जयंतीभगवान हनुमान के जन्मदिवस पर भक्त विशेष पूजा-अर्चना और सुंदरकांड का पाठ करते हैं. कुछ राज्यों में अवकाश हो सकता है.
10 अप्रैल 2025महावीर जयंतीभगवान महावीर की जयंती जैन समुदाय के लिए विशेष महत्व रखती है. इस दिन जैन मंदिरों में विशेष अनुष्ठान होते हैं और कई राज्यों में अवकाश रहता है.
14 अप्रैल 2025भीमराव अंबेडकर जयंतीसंविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को सम्मानपूर्वक मनाया जाता है. इस दिन कई राज्यों में सरकारी अवकाश होता है.
18 अप्रैल 2025गुड फ्राइडेईसा मसीह के बलिदान को याद करने के लिए इस दिन प्रार्थना और उपवास किया जाता है. यह एक महत्वपूर्ण अवकाश है.
23 अप्रैल 2025वीर कुंवर सिंह जयंती1857 के स्वतंत्रता संग्राम के वीर योद्धा कुंवर सिंह की जयंती बिहार और अन्य कुछ राज्यों में मनाई जाती है. बिहार में यह दिन सार्वजनिक अवकाश हो सकता है.

नोट: छुट्टियों की पुष्टि के लिए संबंधित स्कूल-काॅलेज के आधिकारिक परिपत्र को देखना जरूरी है.

यह भी पढ़ें- Exam Calendar April 2025: अप्रैल में JEE मेन और UPSC CDS समेत होंगे ये बड़े एग्जाम, नोट कर लें डेट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version