Bihar School Timing: आज से बिहार के स्कूलों की नई टाइमिंग शुरू, यहां देखें नया रूटीन

Bihar School Timing: अप्रैल में बढ़ती गर्मी को देखते हुए बिहार सरकार ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा हेतु सभी सरकारी और निजी स्कूलों का समय सुबह 6:30 से दोपहर 12:30 तक निर्धारित किया है, ताकि बच्चे तेज धूप और लू से सुरक्षित रह सकें. ऐसे में यहां देखें नए समय के अनुसार टाइम टेबल.

By Pushpanjali | April 8, 2025 7:00 AM
an image

Bihar School Timing: अप्रैल के महीने में ही गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. चिलचिलाती धूप और तेज गर्म हवाओं ने आम जनजीवन को खासा प्रभावित किया है. विशेष रूप से छोटे बच्चों के लिए यह मौसम कई स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. बिहार शिक्षा निदेशालय ने राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. इस गाइडलाइन के अनुसार, अब से 1 जून 2025 तक सभी स्कूलों का समय सुबह 6:30 बजे से निर्धारित किया गया है. वहीं, दोपहर 12:30 बजे तक ही कक्षाएं संचालित की जाएंगी. इसका उद्देश्य यह है कि बच्चे दोपहर की तीव्र गर्मी से पहले ही घर लौट सकें और लू जैसी समस्याओं से बचाव हो सके.

इन स्कूलों के लिए लागू होंगे नियम

बिहार में तेज गर्मी को देखते हुए यह फैसला पूरे राज्य के सभी स्कूलों पर लागू किया गया है. यह निर्देश राज्य के सभी सरकारी प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में सख्ती से लागू होगा. शिक्षा विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य के कुल 71,863 प्रारंभिक विद्यालय और 9,360 माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय इस बदले हुए समय सारिणी का पालन करेंगे.

बिहार में स्कूलों का नया टाइम-टेबल

समयपीरियड
6:30 AM – 7:00 AMप्रार्थना सभा
7:00 AM – 7:40 AMपहला पीरियड
7:40 AM – 8:20 AMदूसरा पीरियड
8:20 AM – 9:00 AMतीसरा पीरियड
9:00 AM – 9:40 AMमध्याह्न भोजन / लंच ब्रेक
9:40 AM – 10:20 AMचौथा पीरियड
10:20 AM – 11:00 AMपांचवां पीरियड
11:00 AM – 11:40 AMछठा पीरियड
11:40 AM – 12:20 PMसातवां पीरियड
12:20 PM – 12:40 PMकार्य योजना एवं होमवर्क की समीक्षा
12:40 PMशिक्षकों की छुट्टी

Also Read: Ajit Doval Salary: किस पद पर तैनात हैं 80 साल के अजीत डोभाल, सैलरी जानकर उड़ जाएंगे होश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version