Bihar Top Scholarship: बेस्ट है बिहार की ये स्कॉलरशिप स्कीम, लड़कियों को मिलेंगे 50000 रुपये

Bihar Top Scholarship: बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड (BSEB) की तरफ से कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों का रिजल्ट जारी हो गया है. बिहार बोर्ड में शानदार मार्क्स लाने वाले छात्रों को राज्य सरकार की तरफ से इनाम के अलावा कई स्कॉलरशिप भी दी जाती है. ऐसे में यहां बिहार की बेस्ट स्कॉलरशिप स्कीम के बारे में जान सकते हैं.

By Ravi Mallick | April 7, 2025 5:20 PM
an image

Bihar Top Scholarship: बिहार सरकार की तरफ से मेधावियों के लिए कई तरह की स्कॉलरशिप स्कीम चलाई जाती है. पैसों की कमी से से भारी संख्या में छात्र-छात्राएं हायर स्टडी नहीं कर पाते हैं. ऐसे में 12वीं के बाद छात्राओं जो छात्राएं ग्रेजुएशन पूरा करती हैं उन्हें बिहार सरकार की तरफ से स्कॉलरशिप की सहायता दी जाती है. ऐसी ही एक स्कॉलरशिप स्कीम के बारे में यहां विस्तार से जानते हैं.

Bihar Top Scholarship Name: बिहार सरकार की स्कॉलरशिप

बिहार सरकार ग्रेजुएशन पूरा करने वाली लड़कियों के लिए कन्या उत्थान योजना चला रही है. इस योजना के तहत मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन राशि दी जाती है. बता दें कि बिहार में इस स्कॉलरशिप के लिए नया पोर्टल लॉन्च हो चुका है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए छात्राओं को ऑफिशियल वेबसाइट- medhasoft.bih.nic.in पर जाना होगा. हालांकि, फिलहाल इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की कोई डिटेल वेबसाइट पर नहीं देखी जा रही है.

32.14 करोड़ की घोषणा

बिहार सरकार की ओर से जारी पोर्टल medhasoft.bih.nic.in पर छात्राएं सीधा मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन के लिए अप्लाई कर सकती हैं. बिहार में उच्च शिक्षा निदेशालय ने छात्राओं की मदद के लिए पोर्टल शुरू किया था. बता दें कि साल 2022 में इस स्कॉलरशिप के लिए बिहार सरकार की तरफ से 32.14 करोड़ रुपये की घोषणा हुई थी.

कन्या उत्थान योजना के तहत सेलेक्ट होने वाली स्टूडेंट्स को 50000 रुपये सीधे बैंक अकाउंट में भेज दिए जाएंगे. इसके लिए रजिस्ट्रेशन के समय ही छात्राओं को बैंक डिटेल्स देना जरूरी है. बता दें कि इस स्कॉलरशिप में रजिस्ट्रेशन करने वाली छात्राओं के नाम और कोर्स की जांच भी होती है. साल 2022 में 1810 छात्राओं को इस योजना का लाभ मिला था.

ये भी पढ़ें: BPSC Teacher Salary: क्या बीपीएससी से बने टीचरों का बढ़ा वेतन ? अब इतनी हो सकती है इन हैंड सैलरी

ये भी पढ़ें: Ajit Doval Salary: किस पद पर तैनात हैं 80 साल के अजीत डोभाल, सैलरी जानकर उड़ जाएंगे होश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version