Board Exam: CBSE में हिंदी-संस्कृत तो बिहार बोर्ड में सोशल साइंस की परीक्षा आज, जानें अन्य डिटेल्स

board exam: सोमवार को सीबीएसई और बिहार बोर्ड की परीक्षा में महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षा है. आइये जानते हैं बाकि डिटेल्स....

By Neha Singh | February 19, 2024 9:08 AM
an image

पूरे देश में Board Exam का दौर चल रहा है. सीबीएसई और बिहार बोर्ड की परीक्षा बीते 15 फरवरी से शुरू हो चुकी है. आज पूरे देश में छात्र-छात्राएं सीबीएसई बोर्ड से हिंदी या संस्कृत की परीक्षा देंगे. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) सोमवार, 19 फरवरी को कक्षा 12वीं हिंदी कोर,हिंदी इलेक्टिव और कक्षा 10वीं संस्कृत की परीक्षाएं आयोजित कर रहा है. इसके अलावा बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं या मैट्रिक के लिए 19 फरवरी को सोशल साइंस की परीक्षा आयोजित की जाएगी.

23 फरवरी तक परीक्षा

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा मैट्रिक की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू की गई है और यह परीक्षा 23 फरवरी तक ली जाएगी. बिहार बोर्ड की तरफ से पूरी परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 तक ली जाएगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 तक तक की जाएगी. 19 फरवरी को सामाजिक विज्ञान(social science) की परीक्षा के बाद 20 फरवरी को साइंस, 21 फरवरी को अंग्रेजी की परीक्षा ली जाएगी.

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा

सीबीएसई की परीक्षा सुबह 10.30 से शुरू होंगी और दोपहर 1.30 बजे तक चलेगी. सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी को शुरू थी और 13 मार्च को खत्म होगी. सीबीएसई 12वीं कक्षा की परीक्षा 15 फरवरी को शुरू हुई और 2 अप्रैल को समाप्त होंगी. CBSE द्वारा दसवीं और बारहवीं के लाखों छात्र-छात्राओं के लिए सुबह 10.30 बजे से और दोपहर 1.30 बजे से दो पालियों आयोजित की जा रही है.जारी गाइडलाइंस के मुताबिक स्टूडेंट्स को अपने एग्जाम सेंटर पर परीक्षा शुरू होने के समय से कम से कम आधा घंटा पहले पहुंच जाना चाहिए. स्टूडेंट्स अपने साथ एडमिट कार्ड, फोटो आइडी प्रूफ, नीला ब्लू बॉल पेन, पेसिंल, इरेजर जरूर साथ रखें. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल फोन, गैजेट, कैलकुलेटर, ब्लुटूथ, स्टडी मैटेरियल को भी जरूर साथ ले जाएं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version