BPSC 70वीं मेंस परीक्षा की तिथि घोषित, जानें कब से कर सकते हैं आवेदन

BPSC 70th Mains Date: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं मेंस परीक्षा की तिथि घोषित कर दिया है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी से शुरू होगी.

By Abhinandan Pandey | February 19, 2025 2:32 PM
an image

BPSC 70th Mains Date: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कर री-एग्जाम कराने की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन लगातार दो महीने से जारी है. इस बीच आयोग ने बुधवार को मुख्य परीक्षा (मेंस) की तिथि जारी कर दी, जिससे छात्रों का गुस्सा और भड़क गया है.

21 फरवरी से आवेदन, 25 अप्रैल से मेंस परीक्षा

BPSC ने आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा कि 70वीं मेंस परीक्षा 25 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक पटना के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी से शुरू होगी. आयोग के इस फैसले से प्रदर्शनकारी छात्रों में आक्रोश और बढ़ गया है, जो पहले पीटी परीक्षा के कथित अनियमितताओं के कारण इसे रद्द कराने की मांग कर रहे हैं.

गर्दनीबाग में प्रदर्शन तेज, 40 बसों का इंतजाम

प्रदर्शनकारियों को धरना स्थल तक पहुंचाने के लिए प्रशासन ने मोइनुल हक स्टेडियम के पास 40 बसों की व्यवस्था की है. जिससे छात्रों को गर्दनीबाग भेजा जाएगा. आंदोलनकारियों ने साफ कर दिया है कि जब तक री-एग्जाम की घोषणा नहीं होती तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.

Also Read: बिहार के इस जिले में खुलेगा राज्य का 20वां मेडिकल कॉलेज, लोगों को मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं

खान सर बोले थे- ‘BPSC डरी हुई है’

लोकप्रिय शिक्षक खान सर भी छात्रों के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं. उन्होंने कहा, “BPSC इतनी डरी हुई क्यों है? सिर्फ तीन दिनों में आयोग ने तीन नोटिस जारी कर दिए। यह दिखाता है कि वे खुद भी दवाब में हैं. हम किसी भी हाल में पीछे नहीं हटेंगे. री-एग्जाम लेकर ही रहेंगे.” लेकिन इसी प्रदर्शन के बीच BPSC ने मेंस की तिथि जारी कर दिया है.

एजुकेशन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version