BPSC recruitment 2025 : बिहार लोक सेवा आयोग करेगा विशेष विद्यालय अध्यापकों की नियुक्ति

बिहार लोक सेवा आयोग ने स्पेशल स्कूल टीचर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. आप अगर निर्धारित पात्रता को पूरा करते हैं, तो इन पदों के लिए आवेदन कर सरकारी नौकरी से जुड़ने की पहल कर सकते हैं.

By Prachi Khare | June 26, 2025 12:57 PM
an image

BPSC recruitment 2025 : बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षा विभाग, बिहार के अंतर्गत विशेष विद्यालय अध्यापक के कुल 7279 पदों पर नियुक्ति के लिए भारतीय उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं.

भरे जायेंगे स्पेशल स्कूल टीचर के 7279 पद

कक्षा 1 से 5 तक : कुल 5534 पदों पर आवेदन मांगे गये हैं. इन पदों में सीपी के 285, ब्लाइंडनेस के 558, हियरिंग इम्पेयरमेंट के 988, लो विजन के 931, स्पीच एंड लैंग्वेज के 1370, इंटेलेक्चुअल डिसेबिलिटी के 544, ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर के 92, स्पेसिफिक डिसेबिलिटी के 478 और मल्टीपल डिसेबिलिटी के 288 पदों पर भर्ती की जायेगी.
कक्षा 6 से 8 तक : कुल 1745 पदों को भरा जायेगा, जिसमें सीपी के 83, ब्लाइंडनेस के 211, हियरिंग इम्पेयरमेंट के 317, लो विजन के 347, स्पीच एंड लैंग्वेज के 340, इंटेलेक्चुअल डिसेबिलिटी के 201, ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर के 29, स्पेसिफिक डिसेबिलिटी के 120 और मल्टीपल डिसेबिलिटी के 97 पद शामिल हैं.
इन पदों पर किसी भी प्रकार के आरक्षण का लाभ उन्हीं उम्मीदवारों को मिलेगा, जिनका स्थायी निवास बिहार राज्य में है अर्थात जो बिहार के मूलवासी हैं.

आवश्यक योग्यता

भारतीय पुनर्वास परिषद से मान्यताप्राप्त संस्थान से विशेष शिक्षा में डीइएलएड के साथ भारतीय पुनर्वास परिषद का वैध सीआरआर नंबर धारित उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. विशेष शिक्षा में डीइएलएड सर्टिफिकेट/ डिप्लोमा, जो विशेष शिक्षा में डीइएलएड के समकक्ष हो के साथ भारतीय पुनर्वास परिषद का वैध सीआरआर नंबर धारित भी आवेदन के पात्र हैं. उम्मीदवार को अन्तर दिव्यांगता क्षेत्र में छः माह का अध्यापन प्रशिक्षण होना चाहिए.

कक्षा 1 से 5 तक के विशेष विद्यालय अध्यापक पदों के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक योग्यता प्राप्त होना चाहिए, जबकि कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षण टीचर पर आवेदन के लिए स्नातक होना अनिवार्य है.

इसे भी पढ़ें : SSC CHSL 2025 : सरकारी नौकरी की ओर बढ़ाएं कदम, एलडीसी एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर समेत 3131 पदों पर मौका

आयु सीमा

सभी वर्ग के स्पेशल स्कूल शिक्षक पद के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष व अधिकतम आयु अनारक्षित (पुरुष) के लिए 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) एवं अनारक्षित महिला के लिए 40 वर्ष एवं अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला) के लिए 42 वर्ष तय है.

चयन प्रक्रिया

चयन के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी. वस्तुनिष्ठ पर पर आधारित इस परीक्षा में भाषा (अर्हता) एवं सामान्य अध्ययन से संबंधित कुल 150 प्रश्न पूछे जायेंगे. इन प्रश्नों को दो भाग-1 (30 प्रश्न) एवं भाग-II (120 प्रश्न) में बांटा जायेगा. सभी प्रश्नों को हल करने के लिए कुल ढाई घंटे का समय दिया जायेगा. परीक्षा के पैटर्न के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.

वेतन

कक्षा 1 से 5 तक के स्पेशल स्कूल शिक्षक पद पर चयनित उम्मीदवार को 25,000 रुपये और 6 से 8 तक के शिक्षक को 28,000 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे.

ऐसे करें आवेदन

पात्र उम्मीदवार बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in पर पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन 2 से 28 जुलाई, 2025 तक स्वीकार किये जायेंगे.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://bpsc.bihar.gov.in/Notices/NB-2025-06-19-02.pdf

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version