CBSE Supplementary Exams 2025: सीबीएसई 10वीं-12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन का आखिरी मौका, यहां देखें आसान स्टेप्स
CBSE Supplementary Exams 2025: CBSE 10वीं और 12वीं पूरक परीक्षा 2025 के लिए प्राइवेट छात्रों का आवेदन कल 17 जून तक स्वीकार किया जाएगा. परीक्षा 15 जुलाई से शुरू होगी. कम्पार्टमेंट और सुधार परीक्षा के इच्छुक छात्र cbse.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
By Pushpanjali | June 16, 2025 9:35 AM
CBSE Supplementary Exams 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण में है. जो छात्र इस साल बोर्ड परीक्षा में ‘कम्पार्टमेंट’ श्रेणी में आए हैं या किसी विषय में अंकों में सुधार करना चाहते हैं, उनके लिए यह आखिरी मौका है. प्राइवेट छात्र 17 जून 2025 तक CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कौन कर सकता है आवेदन?
वे प्राइवेट छात्र, जो 2025 में CBSE की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे और ‘कम्पार्टमेंट’ में आए हैं.
वे छात्र जो पहले पास हो चुके हैं लेकिन किसी विषय में नंबर सुधारना चाहते हैं.
नियमित छात्र सीधे आवेदन नहीं कर सकते, उन्हें अपने स्कूल के माध्यम से ही फॉर्म भरना होगा.
पूरक परीक्षा कब होगी?
CBSE ने जानकारी दी है कि 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाएं 15 जुलाई 2025 से शुरू होंगी.
10वीं के छात्र अधिकतम दो विषयों में परीक्षा दे सकते हैं.
12वीं के छात्र केवल एक विषय के लिए सुधार परीक्षा में बैठ सकते हैं.
एडमिट कार्ड और जरूरी निर्देश
पूरक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जुलाई के पहले सप्ताह में जारी किए जाएंगे.
छात्र आवेदन करते समय विषय चयन और व्यक्तिगत जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें, क्योंकि फॉर्म जमा होने के बाद कोई सुधार नहीं किया जाएगा.