CBSE Big Update: अक्टूबर नंवबर की परीक्षा के लिए सीबीएसई ने जारी किया नोटिस, कहा- सभी स्कूल सहयोग करें

CBSE Big Update: सीबीएसई ने सभी स्कूलों से कहा है कि वे NIOS स्कूलों की आगामी परीक्षा के लिए उन्हें पूरी तरह सहयोग करें. NIOS साल में दो बार परीक्षाएं आयोजित करता है. अक्टूबर नवंबर में NIOS की परीक्षाएं होनी वाली हैं. ऐसे में विभिन्न जगहों पर परीक्षा केंद्र की जरूरत है.

By Shambhavi Shivani | July 14, 2025 3:44 PM
an image

CBSE Big Update: सीबीएसई से जुड़े स्कूल और छात्रों के लिए बड़ी खबर है. देशभर के सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों से बोर्ड ने अपील की है कि वे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) के आगामी परीक्षा में पूरी तरह से सहयोग करें. सीबीएसई ने एक नोटिस जारी करते हुए सभी स्कूलों के प्रमुख और प्रिंसिपल को निर्देश दिया है कि वे NIOS को परीक्षा केंद्र, इंफ्रास्ट्रक्चर आदि उपलब्ध कराएं. 

CBSE Big Update: सीबीएसई ने जारी किया नोटिस 

सीबीएसई ने अपने पत्र में लिखा, “NIOS की अगली परीक्षा अक्टूबर या नवंबर महीने में प्रस्तावित है. सीबीएसई ने कहा, “आपकी सहायता से NIOS अपने विद्यार्थियों की सार्वजनिक परीक्षाएं सुचारू रूप से आयोजित कर सकेगा.”

ऐसे स्कूल जो परीक्षा केंद्र के रूप में खुद को रजिस्ट्रर कराते हैं, उन्हें सीबीएसई दिशा-निर्देश का ध्यान रखना होगा. इन स्कूलों को बैठने की व्यवस्था, कक्षा, निगरानी के लिए स्टाफ की संख्या, सुरक्षा एवं परीक्षा संबंधी सभी प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. सीबीएसई ने अपील की है कि जो योग्य और इच्छुक स्कूल आवेदन करें. 

CBSE Big Update: परीक्षा के लिए सभी स्कूल करें सहयोग

मालूम हो कि NIOS साल में दो बार 10वीं-12वीं और विभिन्न वोकेशन कोर्सेज के लिए परीक्षा आयोजित करता है. ऐसे में अक्टूबर-नवंबर में परीक्षा आयोजित की जाएगी. ओपन स्कूलिंग के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में छात्र अप्लाई करते हैं. ऐसे में विश्वसनीय परीक्षा केंद्र की मांग तेजी से बढ़ी है. यही कारण है कि CBSE ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे ओपन स्कूल की पूरी तरह से मदद करें. 

NIOS School: क्या है एनआईओएस 

एनआईओएस शिक्षा मंत्रालय के अधीन देश का सबसे बड़ा ओपन स्कूलिंग का सिस्टम है, जहां माध्यमिक, वरिष्ठ माध्यमिक और वोकेशन कोर्सेज में पढ़ाई होती है. ग्रामीण या सुदूर क्षेत्रों से आने वाले बच्चे इन स्कूलों में दाखिला लेते हैं. यहां साल में दो बार परीक्षा आयोजित की जाती है.

सीबीएसई की आधिकारिक नोटिस यहां देखें- लिंक

यह भी पढ़ें- AIIMS Senior Resident Salary: कौन कहलाते हैं सीनियर रेजिडेंट, हर महीने मिलती है इतनी सैलरी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version