CBSE Board 12th Topper 2025: यूपी की बेटी ने सीबीएसई में गाड़ा झंडा, आयुषी मिश्रा को 99.4%, देखें मार्कशीट
CBSE Board 12th Topper 2025: सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE Board) की तरफ से 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. सीबीएसई बोर्ड 12वीं में उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की रहने वाली आयुषी मिश्रा ने टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाई हैं.
By Ravi Mallick | May 13, 2025 1:33 PM
CBSE Board 12th Topper 2025: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE Board) की तरफ से 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. सीबीएसई बोर्ड 12वीं में उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की रहने वाली आयुषी मिश्रा ने टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाई हैं. सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. सीबीएसई बोर्ड 12वीं में कुल 88.39 फीसदी छात्र पास हुए हैं. बता दें कि DigiLocker प्लेटफॉर्म पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो चुका है.
CBSE Board 12th Topper 2025: आयुषी मिश्रा टॉपर्स लिस्ट में
सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा में उत्तर प्रदेश की बेटी ने कमाल किया है. शाहजहांपुर जिले के आदमपुर में स्थित Colonel’s Academy Global की छात्रा ने टॉप किया है. इस स्कूल की स्टूडेंट आयुषी मिश्रा को सीबीएसई बोर्ड 12वीं में कुल 99.4 फीसदी मार्क्स प्राप्त हुए हैं.
Colonel’s Academy Global की प्रिंसिपल ने इस बारे में जानकारी साझा की है. आयुषी मिश्रा को सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कुल 99.4 फीसदी मार्क्स प्राप्त हुए हैं. आयुषी आर्ट्स स्ट्रीम से टॉपर्स लिस्ट में शामिल हुई हैं.
CBSE Board 10th Result 2025: सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी
सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. इस साल सीबीएसई बोर्ड 10वीं में कुल 93.60 फीसदी छात्र पास हुए हैं. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट में इस साल त्रिवेंद्रम के छात्रों का परिणाम सबसे बेहतर रहा है. यहां 99.79 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं.