CBSE Class 10 Board Result 2024: वेबासाइट हो डाउन तो उमंग ऐप व डिजिलॉकर पर ऐसे देखें अपना परिणाम
CBSE Class 10 Board Result 2024: अगर आप को भी अपना परिणाम वेबसाइट पर देखने में हो रही है दिक्कत तो जानें डिजिलॉकर और उमंग ऐप पर कैसे देख सकते हैं रिजल्ट.
By Pushpanjali | May 15, 2024 6:02 PM
CBSE Class 10th Board Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई के 10वीं परीक्षा का परिणाम आ चुका है. ऐसे में अक्सर ऐसा होता है कि आप हेवी ट्रैफिक के वजह से वेबसाइट बार-बार क्रैश हो जाता है जिस वजह से आपको अपना परिणाम देखने में परेशानी होती है, ऐसे में आप आसानी से डिजिलॉकर या उमंग ऐप पर आसानी से अपना परिणाम देख सकते हैं.
डिजिलॉकर पर यूं देखें अपना रिजल्ट
गूगल प्ले स्टोर में जाकर डिजीलॉकर ऐप को डाउनलोड कर लें.
आपको मिले 6 अंकों के पिन के साथ डिजिलॉकर ऐप में लॉगिन करें.
”Browse” ऑप्शन पर जाएं और “Education” के कैटेगरी में ”CBSE” का विकल्प चुनें.
अपने डिटेल्स फिल करें जैसे कि रोल नंबर और अन्य जानकारियां और “Submit” पर क्लिक करें.
आप को अपना रिजल अपनी स्क्रीन पर मिल जाएगा, उसे देखने के बाद डाउनलोड कर लें.