CBSE Important Notice 2025: स्काॅलरशिप के लिए कहां करें आवेदन?
CBSE स्कॉलरशिप 2025 के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) पर जाना होगा. पोर्टल लिंक scholarships.gov.in पर नए छात्र फ्रेश एप्लिकेशन भर सकते हैं और पहले से स्कॉलरशिप पा रहे छात्र 1st, 2nd, 3rd और 4th रिन्यूअल के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ये है आवेदन की अंतिम तिथि
छात्र CBSE Scholarship 2025-26 के लिए अंतिम तारीख से पहले ही आवेदन कर लें और सभी जरूरी दस्तावेज भी तैयार रखें. फ्रेश एप्लिकेशन और रिन्यूअल की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2025 है.
कौन कर सकता है आवेदन?
जि छात्र ने CBSE से 12वीं अच्छे अंकों के साथ पास किया हो.
किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा हो.
जिन छात्रों को पहले से स्कॉलरशिप मिल रही है तो वह अपने साल के अनुसार नीचे दिए गए रिन्यूअल के लिए अप्लाई कर सकते हैं-
- 1st Renewal: 2024 पास छात्र
- 2nd Renewal: 2023 पास छात्र
- 3rd Renewal: 2022 पास छात्र
- 4th Renewal: 2021 पास छात्र.
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन है जरूरी
CBSE ने कहा है कि आवेदन को तभी valid माना जाएगा जब छात्र का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन ऑनलाइन संस्थान स्तर पर पूरा हो. अगर किसी कारण से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन नहीं हुआ है तो आवेदन को रद कर दिया जाएगा. कॉलेज और यूनिवर्सिटी के नोडल ऑफिसर्स को भी यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह समय पर सभी एप्लिकेशन की स्थिति को वेरिफाई करें.
यह भी पढ़ें- MBBS Admission 2025: इस देश में है दुनिया का सबसे बड़ा मेडिकल स्कूल, Study और रहना-खाना सब फ्री
यह भी पढ़ें- BTech Placement 2025: Google और Apple में प्लेसमेंट, IIT-NIT नहीं, इस काॅलेज का रुख कर रहे स्टूडेंट्स