राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड जयपुर की ओर से सामान्य पात्रता परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. योग्य उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट के माध्यम से अपना आवेदन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं.
विस्तार में
12वीं और स्नातक की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है. वे अभ्यर्थी जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें सूचित किया जाता है कि राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड जयपुर में सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदक को संबंधित वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म अप्लाई करना होगा. आवेदन की प्रक्रिया 9 अगस्त से शुरू कर दी जाएगी. वहीं आवेदन फॉर्म अप्लाई करने की अंतिम तिथि 8 सितंबर 2024 निर्धारित की गई है. सामान्य पात्रता परीक्षा हेतु बोर्ड के द्वारा परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दिए गए हैं.
राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड जयपुर के द्वारा सामान्य पात्रता (CET) परीक्षा के लिए तिथि घोषित कर दिए गए हैं. यह परीक्षा 21,22,25 और 26 अक्टूबर को आयोजित की जानी है. योग्य उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 9 अगस्त से आवेदन कर सकते हैं.
पात्रता मापदंड
वे उम्मीदवार राजस्थान सीईटी (CET) 12वीं स्तर की भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें इंटरमीडिएट में पास होना अनिवार्य है.
वहीं जो उम्मीदवार ग्रेजुएशन लेवल की सीईटी (CET) के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें एआईसीटीई या यूजीसी द्वारा संस्थान से स्नातक की डिग्री हासिल होना चाहिए.
आवेदन करने वाले आवेदक का उम्र 18 वर्ष से 40 के बीच होने चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट भी प्रदान की जा सकती है. अधिक जानकारी के लिए संबंधित वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अपने सभी दस्तावेजों को सावधानीपूर्वक भरें और अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें. इस भर्ती परीक्षा के लिए जो आवेदन शुल्क तय किए गए हैं. जिसमें-
वर्ग | आवेदन शुल्क |
जनरल | 600 रुपए |
ओबीसी | 600 रुपए |
ईबीसी सीएल | 600 रुपए |
बीसी | 400 रुपए |
ईबीसी | 400 रुपए |
ईडब्ल्यूएस | 400 रुपए |
एसटी | 400 रुपए |
एससी / महिला | 400 रुपए |
इस भर्ती में शामिल होने के लिए जनरल/ ओबीसी/ओबीसी सीएल के उम्मीदवारों को 600 और अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा.
CET 2024 Notification
इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए जो कैंडीडेट्स आवेदन करना चाहते हैं वो 9 अगस्त से आवेदन कर सकते हैं. वहीं राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के जारी आधिकारिक परीक्षा की नई योजना के अनुसार आवेदन करने वाले एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को इस सामान्य पात्रता परीक्षा में 35 फिसदी अंक और सामान्य ओबीसी सहित अन्य उम्मीदवारों को 40 फिसदी अंक लाने होंगे.
अपने ही स्मार्ट फोन से फॉर्म अप्लाई करें-
- 1. सबसे पहले RSMSSB के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- 2. इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
- 3. आवेदन पत्र में दिए गए सभी विवरणों को सावधानी पूर्वक भरें.
- 4. अपने फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और प्रासंगिक प्रमाणपत्र सहित आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
- 5. अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- 6. सफलतापूर्वक जमा करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट लें.
also read- Top Highest Paying job : फिमेल्स इन क्षेत्रों में नौकरी कर कमा सकते हैं अच्छा वेतन
also read- RPSC : राजस्थान में सहायक अभियंता की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 14 अगस्त से आवेदन शुरू
BSSC CGL Vacancy: युवाओं को बड़ी राहत, बदली CGL परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख
71st National Film Awards: शाहरुख-रानी ने जीता नेशनल अवॉर्ड, मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट
NCERT मॉड्यूल में बंटवारे का दर्द, जिन्ना कांग्रेस और माउंटबेटन दोषी
Bihar Medical College: निजी मेडिकल कॉलेजों की 50% सीटों पर सरकारी फीस पर हाईकोर्ट की रोक