One Day Mayor: 12वीं की छात्रा ने संभाली मेयर की कुर्सी, अनन्या स्कूल से सीधा पहुंचीं सिटी ऑफिस

One Day Mayor: इंदौर नगर निगम महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा शुरू की गई अभिनव पहल “A Forward Step with Mayor” के तहत शहर की छात्रा को एक दिन का मेयर बनाया गया है. कक्षा 12वीं की छात्रा अनन्या वाधवानी को मेयर के साथ पूरा दिन बिताने और नगर प्रशासन की कार्यशैली को समझने का अवसर मिला. यह पहल स्कूली बच्चों को समाज, शहर और प्रशासनिक जिम्मेदारियों से जोड़ने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है.

By Ravi Mallick | July 13, 2025 5:41 PM
an image

One Day Mayor: इंदौर नगर निगम द्वारा शुरू की गई एक खास पहल “A Forward Step with Mayor” अब शहर के युवाओं को प्रशासन से जोड़ने का माध्यम बन रही है. इसी पहल के तहत इंदौर की 12वीं कक्षा की छात्रा अनन्या वाधवानी को एक दिन के लिए महापौर के साथ काम करने का मौका मिला. इस अनुभव ने न केवल अनन्या को प्रशासनिक कामकाज समझने का अवसर दिया, बल्कि शहर और समाज की जिम्मेदारियों को भी करीब से देखने का मौका दिया.

अनन्या ने बताया कि जब वह सुबह 9 बजे महापौर पुष्यमित्र भार्गव से मिलीं, उस समय भी वे एक आधिकारिक बैठक में व्यस्त थे. नाश्ते के दौरान भी काम चलता रहा. अनन्या ने पूरे दिन महापौर के साथ समय बिताया और देखा कि उनका शेड्यूल कितना व्यस्त और अनुशासित होता है. उन्होंने सीखा कि किस तरह नगर प्रशासन लोगों की छोटी-बड़ी समस्याओं का समाधान करता है.

One Day Mayor: अनन्या ने साझा किया अनुभव

एक दिन के लिए इंदौर की मेयर बनीं 12वीं की छात्रा अनन्या वाधवानी कहती हैं कि यह अनुभव बहुत अच्छा था. यह अभिभूत करने वाला था. जब मैं सुबह 9 बजे मेयर सर से मिली, तो नाश्ते के समय भी उनकी एक आधिकारिक बैठक चल रही थी. जब मैं दोबारा मेयर के कार्यालय गई, तो उनकी आधिकारिक बातचीत हो रही थी.. मेरा अनुभव अच्छा रहा क्योंकि मैंने न केवल बहुत सी चीजें सीखीं, बल्कि यह भी सीखा कि मैं उन्हें अपने जीवन में कैसे लागू कर सकती हूं.

मेयर के साथ काम करते हुए दिन के दौरान दो दिव्यांग महिला खिलाड़ी, जिन्हें पैरा ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करना था, उनसे मिलने आईं. महापौर ने उनकी समस्याएं ध्यान से सुनीं और तुरंत समाधान दिया. इस घटना ने अनन्या को यह समझाया कि प्रशासनिक पद सिर्फ पावर का नहीं, जिम्मेदारी का भी प्रतीक होता है. यह अनुभव उनके लिए खुद को सुधारने और समाज के प्रति संवेदनशील बनने का एक नया रास्ता था.

ये भी पढ़ें: टेक्नोलॉजी की दुनिया में छलांग, रोबोटिक्स में बनाएं सुनहरा भविष्य

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version