CLAT 2026 : कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के लिए 1 अगस्त से शुरू होंगे आवेदन, दिसंबर में होगा परीक्षा का आयोजन

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2026 के लिए आवेदन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू होगी और परीक्षा का आयोजन 7 दिसंबर को किया जायेगा. जानें क्लैट 2026 के बारे में विस्तार से...

By Prachi Khare | July 24, 2025 4:00 PM
an image

CLAT 2026 : नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के संघ (सीएनएलयूएस) ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2026 की परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है. जारी की गयी अधिसूचना के अनुसार यह प्रवेश परीक्षा 7 दिसंबर, 2025 को दोपहर 2 से 4 बजे तक ऑफलाइन मोड में आयोजित की जायेगी. क्लैट एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जो भारत के 24 भागीदार नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयूएस) द्वारा प्रदान किये जाने वाले स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) लॉ कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.   

आप कर सकते हैं आवेदन 

मान्यताप्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास कर चुके या वर्तमान शैक्षणिक सत्र में क्वालीफाइंग परीक्षा में शामिल हो रहे छात्र 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड एलएलबी (यूजी) कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं. एलएलएम यानी स्नातकोत्तर (पीजी) में एडमिशन के लिए क्लैट देना चाहते हैं, तो आपके एलएलबी डिग्री होनी चाहिए या आवेदन के समय  एलएलबी के अंतिम वर्ष में हो. 

इसे भी पढ़ें : HAL recruitment : हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड ने मांगे अप्रेंटिस के 588 पदों पर आवेदन

पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र के देना होगा शुल्क 

आवेदन शुल्क उम्मीदवार की श्रेणी और पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र प्राप्त करने की इच्छा पर निर्भर करता है. सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, पीडब्ल्यूडी, एनआरआइ, पीआइओ और ओसीआइ श्रेणी के उम्मीदवारों को सामान्य आवेदन शुल्क 4000 रुपये देना होगा, लेकिन वे पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र की एक्सेस चाहते हैं, तो उन्हें 500 रुपये अतिरिक्त शुल्क के साथ कुल 4500 रुपये शुल्क देना होगा. इसी तरह एससी, एसटी और बीपीएल श्रेणी के उम्मीदवारों को सामान्य शुल्क के रूप में 3500 रुपये और पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र की एक्सेस के साथ 4000 रुपये शुल्क अदा करना होगा.

ऐसे करें आवेदन 

क्लैट 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल 1 अगस्त, 2025 को सक्रिय होगा. उम्मीदवार 31 अक्तूबर, 2025 तक आवेदन कर सकेंगे. आवेदन आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in के माध्यम किये जायेंगे.  

विवरण देखें : https://consortiumofnlus.ac.in

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version