CLAT Counselling 2025: क्लैट काउंसलिंग शुरू, इस दिन आएगी पहली लिस्ट, यहां करें चेक

CLAT Counselling 2025: देश के टॉप लॉ कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली क्लैट परीक्षा का संशोधित रिजल्ट शनिवार को जारी हुआ. रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की डेट जारी कर दी गई है. ऐसे में जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा में पास हुए हैं वो काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं.

By Ravi Mallick | May 18, 2025 5:03 PM
an image

CLAT Counselling 2025: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2025 अंडरग्रेजुएट का रिवाइज्ड रिजल्ट 17 मई को जारी किया गया. क्लैट परीक्षा का संशोधित रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग की डेट जारी कर दी गई है. ऐसे में जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा में पास हुए हैं वो काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाना होगा.

क्लैट 2025 में काउंसलिंग प्रक्रिया 17 मई 2025 को शुरू हुई है. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 21 मई 2025 तक का समय दिया गया है. इसमें आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

CLAT Counselling 2025 Registration: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • क्लैट 2025 काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाना होगा.
  • वेबसाइट की होम पेज पर Login के लिंक पर क्लिक करें.
  • अगले पेज पर CLAT Counselling Registration form के लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद Registration Here के लिंक पर जाना होगा.
  • अब मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें.

इन बातों का रखें ध्यान

क्लैट पोर्टल पर लागिन करके कम से कम 15 एनएलयू को प्राथमिकता के अनुसार चुनना होगा. काउंसलिंग में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को राशि जमा करनी होगी. सामान्य वर्ग के लिए 30,000 रुपये और आरक्षित वर्ग (एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी) के लिए 20,000 रुपये निर्धारित की गई है. एग्जिट का मतलब है कि वह काउंसलिंग प्रक्रिया से पूरी तरह बाहर हो जाता है.

कब आएगी पहली लिस्ट?

क्लैट 2025 में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स जो काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करेंगे उनके लिए अलग-अलग लिस्ट में एडमिशन की डिटेल्स जारी की जाएगी. इसमें आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए पहली लिस्ट 26 मई 2025 को जारी होगी. वहीं, दूसरी लिस्ट 4 जून 2025 को जारी होगी.

ये भी पढ़ें: पिकअप ड्राइवर की बेटी बनी SDM, YouTube से पढ़कर चंपारण की ज्योति को शानदार रैंक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version